नालंदा। आज दिनांक 12.12.2023 को श्री वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बीएसडब्लूएएन के माध्यम से की गई । इस समीक्षा बैठक में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लक्षित ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप उपयुक्त स्थल पर मानक के अनुसार सोख्ता गड्ढा , जंक्शन चेम्बर तथा नाली आऊट लेट का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, जंक्शन चेम्बर तथा नाली आऊट लेट का मापी पुस्तिका का संधारण उपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया। व्यय किये राशि का उपयोगिता जिला कार्यालय को साझा करने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए स्थल का अंचल कार्यलय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया। लक्षित 168 ग्राम पंचायतों में उपयोगिता शुल्क संग्रह के लिए जागरूकता अभियान संचालन कराने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में घरों तथा प्रतिष्ठानों से कचरा उठाव, ग्रामीण सड़क / गली तथा नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का संचालन करने तथा इकाई पर क्रय तथा विक्रय प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में श्री निगम झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन जिला समन्वयक , श्री रोहित कुमार जिला सलाहकार (सीबी और आईईसी) तथा सभी प्रखण्ड समन्वयक शामिल थें।
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023
नालंदा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें