मधुबनी : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर डीएम ने की दलों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

मधुबनी : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर डीएम ने की दलों के साथ बैठक

Dm-meeting-for-voter-list
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में चलाए जा रहे विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण  कार्यक्रम को लेकर सभी राजनीतिक  दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर चल रहे विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 04.12.2023 को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई। जिसमें जनता दल यूनाईटेड, राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनषक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्प्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), कम्प्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट से विनिष्ट लिबरेषन) एवं आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 की विस्तार में जानकारी देते हुए वर्तमान में निर्वाचक सूची के आधार पर निर्वाचकों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वर्तमान निर्वाचक सूची के अनुसार जिले में 18-19 वर्ष के मतदाता एवं लिंगानुपात में जनगणना के आँकड़ों के अनुसार अंतर है। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में 18-19 वर्ष के मतदाता एवं लिंगानुपात में जनगणना के आँकड़ों के अनुसार ठीक करने हेतु प्रपत्र संग्रहण किया जा रहा है, जिसमें अपेक्षित सहयोग हेतु उनसे अनुरोध किया गया। 


तत्पश्चात् जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा पुनरीक्षण के क्रम में दावा/आपत्ति प्राप्ति अवधि में अद्यतन मात्र 59830 प्रपत्र-6, 18939 प्रपत्र-7 एवं 9614 प्रपत्र-8 प्राप्त होने की सूचना सभी राजनैतिक दलों को दी गई। साथ ही अपने   बी.एल.ए. के माध्यम से प्रपत्र प्राप्ति हेतु आम जनों में प्रचार-प्रसार करवाने हेतु अनुरोध की गई। साथ ही माह नवम्बर में निर्वाचक सूची में परिवर्धन, विलोपन एवं संषोधन की मासिक सूची उपलब्ध कराते हुए संबंधित जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उन्हें स्वीप गतिविधि अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, जिसमे उन्हें बताया गया कि मतदाता जागरूकता वाहन, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी, जीविका दिदियों की बैठक इत्यादि से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें अपने बी.एल.ए./प्रतिनिधि के माध्यम से अपेक्षित सहयोग हेतु उनसे अनुरोध की गई। उक्त बैठक में उप विकास आयु/उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: