मधुबनी : जाम की समस्याओं से निदान हेतु दुकानदारों ने खोला मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

मधुबनी : जाम की समस्याओं से निदान हेतु दुकानदारों ने खोला मोर्चा

  • 11 सदस्यीय कमिटी की गठन कर पटना गद्दी संघर्ष मोर्चा का गठन कर नेतृत्व करने हेतु भूषण सिंह को चूने अध्यक्ष।

Businessman-protest-madhubani
जयनगर/मधुबनी, पटना गद्दी चौक के अंतर्गत दुकानदारों और निवासियों के द्वारा पटना गद्दी चौक पर बैठक मूकेश सिंह में अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक में दर्जनों दुकानदारों ने भाग लिया और भारतीय खाद्य निगम FCI गोदाम जयनगर में प्रति दिन दर्जनों ट्रकों से खाद्यान्न लेकर यातायात से घंटों जाम की समस्याओं से हो रहे परेशानीयों से निजात पाने हेतु विस्तार रूप से चर्चा किया गया और कई योजनाएं बनाई गई तथा सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कमिटी की गठन कर पटना गद्दी चौक संघर्ष मोर्चा का गठन करते हुए अध्यक्ष के रूप में भूषण सिंह को चूनाव किया गया और बैठक समाप्ति के बाद दर्जनों दुकानदारों ने जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर प्रदर्शन  किया।

       

बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष भूषण सिंह ने कहा कि बिच शहर व घना आवादी के बिच भारतीय खाद्य निगम FCI गोदाम रहना ही अब जयनगर में जाम की बड़ी समस्या बन चुका है. खास कर पटना गद्दी चौक से प्रखंड कार्यालय गेट तक दर्जनों ट्रकों से  जाम होते हुए देखा जाता है। उक्त रास्ते के दोनों तरफ घना दुकान, डाक्टरों के क्लिनिक स्कुल और आवास है और प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ, अग्नि शामन, वकालत, बीआरसी कार्यालय के अलावे अनुमंडल अस्पताल जयनगर के मुख्य रास्ता रहने के बावजूद महीनों भर जाम की समस्या बना रहता है। भारतीय खाद्य निगम में रेल्वे माल गोदाम से दर्जनों ट्रकों से खाद्यान्न और खाद्यान्न लेकर मधुबनी जिला के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में खाद्यान्न आपूर्ति करने का सिलसिला जारी रहती है, जिसके कारण दुकानदारों को रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ  उपचार करने वाले तथा पढ़ाई करने वाले मरीजों व छात्रों को जाम कि समस्याओं का शिकार होना पड़ता है और बराबर दुकानदारों एवं ट्रक चालकों के बिच हो हंगामा के साथ साथ मारपीट की नौबत बनीं रहती है। महीनों पूर्व चौक पर ही FIR के ट्रक से एक व्यक्ति को कूचल दिया गया जिसका मौत स्थल पर ही हो गया था। अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर और जिला पदाधिकारी मधुबनी से मांग किया गया कि बराबर जाम की समस्याओं से निदान के लिए बिच शहर से FCI गोदाम को हटाया जाए और फिलहाल FCI गोदाम के सामने रेल्वे कि भूमि होते हुए यू-टर्न सड़क निर्माण करा कर ट्रकों की परिचालन करने की बात कहें यदि मांग नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया। बैठक में मूकेश सिंह अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह विकास सिंह गब्बर सिंह रुपेश पौद्दार विनोद सिंह गौरीशंकर सिंह मुन्ना मिया विरेन्द्र यादव विष्णु साह आदित्य सिंह राकेश सिंह राजेन्द्र महतो रामचंद्र साह विन्दे ठाकुर सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: