बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगा रहा उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतीक महाकौथिग 2023 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगा रहा उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतीक महाकौथिग 2023

Maha-kaithik-festival
नई दिल्ली। नोएडा स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय महाकौथिग 2023 इस वर्ष उत्तरकाशी के बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगा रहा। महाकौथिग में इस वर्ष बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर का स्वरूप तैयार किया गया।मौके पर अनघा फाउंडेशन की टीम बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी के नेतृत्व में महाकौथिग में पहुंची। जहां पर कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र चौहान सहित कल्पना चौहान, आदित्य घिल्डियाल और हरीश असवाल , विकास शाह,बलराज नेगी ने अनघा की टीम का जोरदार स्वागत किया। वही टीम के पारम्परिक वेशभूषा प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। टीम ने दिल्ली के इण्डिया गेट पर रासो नृत्य कर देश और विदेश के पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू करवाया। वहीं इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि पीएमओ के उपसचिव मंगलेश घिल्डियाल ने भी अनघा  के लोकसंस्कृति के सरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर बाबा काशी विश्वनाथ के महंत अजय पुरी व चारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष ने काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के इतिहास और महिमा पर प्रकाश डाल प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को इसकी जानकारी दी व  समय समय पर अपने घरों व सम्पूर्ण उत्तराखंड आने का आह्वान किया साथ ही बताया की किस प्रकार से अनघा  पिछले 17 वर्षों से गढ़वाल की मंगसीर की बगवाळ के सरक्षण के लिए कार्य कर रही है। महाकौथीग के आयोजकों ने पुरी टीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मालगुज़ार शैलेन्द्र नौटियाल, कन्हैया सेमवाल, रमेश चौहान, रविंद्र नेगी, सुभाष कुमाई, सरदार गुसाईं,धीरज सेमवाल, विपिन नेगी, अरुणव, संयम ,पारस कोटनाला, अंकित ,मनीष,शिवानंद पुरी,राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: