जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड में होने वाले उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।पंचायत उपचुनाव को लेकर पर्चा दाखिल करने का काम शुरु हो गया है।नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन दाखिल हुआ है।जयनगर के बीडीओ राजीव रंजन का कहना है कि जयनगर प्रखंड में कचहरी पंच पद के लिए तीन और पंचायत समिति लिए एक पद पर चुनाव होना है,जहां पड़वा बेल्ही पंचायत के वार्ड नंबर 3 में कचहरी पंच पद के लिए एक,रजौली पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में कचहरी पंच पद के लिए दो पद,बेल्ही पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक पद पर चुनाव होना है। जहां नामांकन पत्र 09 से 15 तक, नाम वापसी 20 तक, सिंबल अलर्ट 20 को चुनाव 28 दिसंबर को होगा। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया की दूसरे दिन एक प्रत्याशी का पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ। नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को प्रखंड के बेलही पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बलडिहा गांव निवासी मो अकबर ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 9 से 15 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 16 से 18 दिसंबर को नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी एवं 20 को नाम वापसी व उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी। 28 मो मतदान एवं 30 दिसंबर को मतगणना होगा। पंचायत उप चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन मात्र एक उम्मीदवार ने नामांकन किया।स्थानीय प्रशासन उप चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
सोमवार, 11 दिसंबर 2023

मधुबनी : जयनगर में पंचायत उप चुनाव को लेकर दूसरे दिन हुआ एक नामांकन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें