इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की है, चाहे वो किसी भी समाज का हो, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका विकास का नारा साकार किया है। संजीव कुमार, नोडल अधिकारी, गया ने बताया कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आई ई सी वैन गया जिला के तीन प्रखंडो, जिसमें बोधगया, शेरघाटी तथा कोंच के छह ग्राम पंचायतों में जायेगी, और ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगी । सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगें । इसी क्रम में आई ई सी वैन बोधगया प्रखंड के नवा एवं कुर्मावा, कोंच प्रखंड के गरारी एवं केर, तथा शेरघाटी अनुमंडल गोपालपुर एवं चेरकी ग्राम पंचायत में पहुंची । जहाँ स्वस्थ शिविर, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, बैंक कर्मी द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही ड्रोन से खेतोँ में छिड़काव का डेमो भी दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया, कमल नयन कश्यप, शेरघाटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्नेहिल आनंद तथा कोंच प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिपुल भारद्वाज मौजूद थे । इनके इलावा प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पुलकित चावला, जिला प्रभारी, एनए एल, पप्पू चन्दरवंशी, प्रेम सागर, धीरू सिन्हा आदि उपस्थित थे ।
गया, 01 दिसंबर, भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूरी तरह हासिल करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुद्धवार (15 नवंबर) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था, जिसके प्रथम चरण में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा आदिबासी बहुमूल्य क्षेत्रओं में जा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया था। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में शुक्रवार (01 दिसंबर 2023) को बिहार के गया गाँधी मैदान से, आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, संजीव कुमार, नोडल अधिकारी, गया द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मौके पर उदय कुमार डी डी एम, नाबार्ड, यशवंत शंकर, एल डी एम (पी ए बी) तथा बलंद इक़बाल नोडल अधिकारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें