- केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा हैं : सुदेश राय
इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकसित बनाने के साथ ही विश्व में एक नई पहचान भी दिलाई हैं। गरीबों को पक्का आवास हो, मातृशक्ति का सम्मान, किसानों का कल्याण हो या शिक्षा का विकास हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ हैं। केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा हैं। विकास की एक गाथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिखने की ओर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। विकास अगर जनता तक नहीं पहुंचे, तो विकास का कोई अर्थ नहीं रह जाता। वर्षों ऐसा हुआ कि विकास केवल बड़े शहरों तक सीमित रह गया। छोटे शहर, गांवों में नहीं पहुंचा। भारत सरकार, पीएम मोदी ने निर्णय किया। अब गांव तक विकसित संकल्प यात्रा को लेकर के जाना है, क्योंकि दिल्ली, मुंबई का ही विकास नहीं, गांव-गांव का विकास हो, ये भारत की सरकार का संकल्प है। इसलिए प्रतिदिन गांवों का संकल्प करते हुए हमारी विकास यात्रा के रथ आगे बढ़ेंगे। साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से बातचीत भी की. लाभार्थियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम बीमा योजना, पेंशन योजना, पीएम उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें