सीहोर : सुदेश राय ने हमारा संकल्प विकसित भारत का दिलाया संकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

सीहोर : सुदेश राय ने हमारा संकल्प विकसित भारत का दिलाया संकल्प

  • केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा हैं : सुदेश राय

Viksit-bharat-sankalp-sehore
सीहोर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए 26 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम जमोनिया में विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ों की संख्या में यहां पर मौजूद ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर ग्राम जमोनिया की सरपंच आरती राकेश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जमोनिया, रायपुरा, सेमरादांगी आदि पहुंची। इस मौके पर ग्राम जमोनिया में विधायक श्री राय को ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि और भाजपा के युवा नेता राकेश मेवाड़ा सहित अन्य ने भव्य रूप से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक श्री राय और सरपंच श्रीमती आरती राकेश मेवाड़ा सहित जनपद सीईओ आदि ने जन जीवन मिशन आदि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया। यात्रा के दौरान ग्राम जमोनिया में स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकसित बनाने के साथ ही विश्व में एक नई पहचान भी दिलाई हैं। गरीबों को पक्का आवास हो, मातृशक्ति का सम्मान, किसानों का कल्याण हो या शिक्षा का विकास हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ हैं। केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा हैं। विकास की एक गाथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिखने की ओर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। विकास अगर जनता तक नहीं पहुंचे, तो विकास का कोई अर्थ नहीं रह जाता। वर्षों ऐसा हुआ कि विकास केवल बड़े शहरों तक सीमित रह गया। छोटे शहर, गांवों में नहीं पहुंचा। भारत सरकार, पीएम मोदी ने निर्णय किया। अब गांव तक विकसित संकल्प यात्रा को लेकर के जाना है, क्योंकि दिल्ली, मुंबई का ही विकास नहीं, गांव-गांव का विकास हो, ये भारत की सरकार का संकल्प है। इसलिए प्रतिदिन गांवों का संकल्प करते हुए हमारी विकास यात्रा के रथ आगे बढ़ेंगे।  साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से बातचीत भी की. लाभार्थियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम बीमा योजना, पेंशन योजना, पीएम उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन आदि। 

कोई टिप्पणी नहीं: