- जयनगर में अब मरीजों को इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा बाहर, बेहतर एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ अस्पताल का जयनगर के डीएसपी ने किया शुभारंभ।

मधुबनी, जिले के जयनगर शहर के वाटर वेज चौक पर स्थित आरोग्य निकेतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल का उद्धघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार,नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,प्रदीप प्रभाकर,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,डॉ एसडी सिंह,डॉ एके झा,डॉ टीएन यादव,डॉ चंदन कुमार,डॉ शशि कुमार यादव,डॉ शशि कला तिवारी,डॉ सुमन कुमारी,डॉ बिके झा,अस्पताल के डायरेक्टर शुभ नारायण यादव,सचिव महेश यादव,अनिल सिंह,अशोक यादव, मोती यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस मौके पर जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानवता के प्रति सबसे बड़ी सेवा है।इस अस्पताल से जयनगर तथा आस-पास के लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा। उद्घाटन के मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि यहां के लोगों को इस अस्पताल के खुलने से काफी फायदा होगा। अस्पताल खोलने से गरीब लोगों को काफी फायदा हुआ है। गरीब लोगों को ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।अस्पताल के निदेशक शुभ नारायण यादव ने कहा कि इस अस्पताल में मल्टी स्पेशलिस्ट की सुविधाएं उपलब्ध है।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें