पटना : महात्मा गाँधी के मित्र थे मजहरुल हक़ : डॉ. अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

पटना : महात्मा गाँधी के मित्र थे मजहरुल हक़ : डॉ. अखिलेश

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 157वीं जयंती

Maulana-mazharul-haq-jayanti
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रथम अध्यक्ष एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 157वीं जयंती शुक्रवार को  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी। पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सर्वप्रथम मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि हक साहेब महात्मा गाँधी के मित्र थे और महात्मा गांधी जब चम्पारण यात्रा पर पटना आये थे तब वे मजहरूल हक साहेब के आवास पर ही ठहरे थे। डा0 सिंह ने कहा कि मौलाना साहब कौमी एकता के प्रबल समर्थक थे तथा डा0 राजेन्द्र प्रसाद एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ 1921 में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय का नाम सदाकत आश्रम रखा था। डा0 सिंह ने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र मौलाना मजहरूल हक के स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करता है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री डा0 अशोक कुमार, वीणा शाही, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, बंटी चैधरी, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, आनन्द माधव, मनोज कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, विनोद शर्मा, राज कुमार राजन, आलोक हर्ष, शिव प्रकाश गरीब दास, गुंजन पटेल, शरवत जहां फातिमा, डा0 संजय यादव, ई0 संजीव सिंह, राजनन्दन कुमार, ज्ञान रंजन, शशिकांत तिवारी, संजीव कुमार कर्मवीर, सुधा मिश्रा, शशि रंजन, मिन्नत रहमानी, प्रदुम्न यादव, रीता सिंह, रेखा देवी, गुरदयाल सिंह,विशाल रंजन आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: