मधुबनी : हमारा लक्ष्य देश को सशक्त बनाना और समाज को संवारना : गुलाम रसुल बलयावी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

मधुबनी : हमारा लक्ष्य देश को सशक्त बनाना और समाज को संवारना : गुलाम रसुल बलयावी

  • मंगरौनी शैख मधुबनी में एदार ए शरीया तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
  • देश के मुसलमानों के लिए एदारे शरीया अनमोल तोहफा : मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, 

Gulam-rasool-balyavi
मधुबनी (फिरोज आलम/रजनीश के झा) बिहार मधुबनी के मंगरौनी शैख में देश के मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित पिछले एक वर्ष से जारी एतिहासिक "एदारे शरीया तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस "सफलता के साथ सम्पन्न हुई। तहरीके बेदारी में दुर दराज से हजारों हजार की संख्या में लोगों ने शिरकत की। 300 से अधिक उलेमा ने भी भाग लिया। मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी  व मौलाना कारी नेसार अहमद ने संचालन किया, कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह एदारे शरीया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलयावी ने कहा कि 1947-48 में हिटलर ने यहूदियों का नरसंहार किया 10-12 हजार जो बच गए थे उन्हें शरण देने के लिए कोई देश आगे नहीं आया परन्तु फिलिस्तीन के मुसलमानों ने यहुदीयों को सर छुपाने की सिर्फ जगह ही नहीं दिया बल्कि उन के लिए जमीन जायदाद देकर बसाया मगर इस का परिणाम ये हुवा कि धीरे धीरे षड्यंत्र कर के यहुदीयों ने फिलिस्तीनीयों को ही बेदखल करना शुरू कर दिया और आज स्थिति ये है कि पिछले 70 सालों से इजरायली यहुदी फिलिस्तीन के मुसलमानों पर जुल्म, अत्याचार कर रहा है और इजरायल फिलीस्तीनीयों का नरसंहार कर रहा, बल्यावी ने कहा कि फिलिस्तीन -गजा पर इजरायल बम बरसाता रहा बच्चों महिलाओं को मारता रहा स्कुल व अस्पतालों पर बम बरसा कर निर्मम हत्या करता रहा और आज भी कर रहा है परंतु स्लामी देश तमाशाई बने हुवे हैं उन्हें ने कहा कि काबा का खजाना लेकर इजरायल व अमेरिका की दलाली करने वाले फिलिस्तीनों के साथ खडे भारतीयों से सीख लेनी चाहिए। बलयावी ने कहा कि भारत हमेशा फिलिस्तीन के साथ खडा है, बलयावी ने मुस्लिम समुदाय में फेल रही बुराइयों पर गेहरी चिंतिा व्यक्त करते हुए कहा कि समुदाय निकाह को ससता करें जहीज का डिमांड हराम है इसे बंद होना चाहिए। उन्होंने ने मुस्लिम समुदाय को आबादी के अनुपात आरक्षण निर्धारित करने की भी मांग रखी, 200 अनजुमन से आए पदाधिकारीयों को बल्यावी ने होमवर्क दिया और महापंचायत के गठन को मंजूरी दी, बलयावी ने कहा कि देश में तहफ्फुजे नामुसे रेसालत व मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनाना बहुत जरुरी है। 

Edare-shariya-tahreq-e-bedari-confrence
मौलाना सैफुल्लाह अलीमी ने कहा कि जब तर आप अपने नबी से रिश्ता मजबुत नहीं रखेंगे तब तक कामयाब नहीं हो सकते उन्होंने ने जिंदगी गुजारने के अनेक तरीके बताए। उन्होंने  कहा की मौलाना गुलाम रसुल बलयावी देश की एक मजबुत आवाज हैं जो बिहार समेत देश के कोने कोने में लोक प्रिय है। मुफ्ती अमजद रजा ने कहा की समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। कॉन्फ्रेंस को एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि  मुस्लिम समुदाय के घरेलू समस्याओं के समाधान के लिए एदारे शरीया का दारुल कजा मधुबनी में काम कर रहा है मुस्लिम समुदाय को चाहिए कि वह अपने समाज की सारी समस्याओं को दारुल कजा से हल कराएं। मौलाना रिजवी ने कहा कि जनगणना ने स्पष्ट कर दिया की मुस्लिम समुदाय की आबादी किया है। जो सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर है इसलिए सरकार को चाहिये कि मुस्लिम समुदाय को आबादी के अनुपात आरक्षण सुनिश्चित करें।जलसा को मौलाना जमाल अनवर, मुफ्ती गुलाम हुसैन सकाफी, मौलाना अहसन रजा, मुफ्ती अवैस रजा मिस्बाही, मौलाना बेलाल अहमद आदी ने सम्बोधित किया। जब की शाएरों में दिलकश रांचवी, सिबतैन रजा अजीमाबादी, तौकीर रजा एलाहाबादी, सबील रजा, आसिफ रजा, सालिम रजा आदी ने कलाम पेश किया कॉन्फ्रेंस मे अंत में 11 बिन्दुओं पर सम्मेलित प्रस्ताव पास किया गया और सलाम व दुवा पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा। कांफ्रेंस के कांवेनर मोहम्मद गुफरान शाहीन थे।

कोई टिप्पणी नहीं: