सीहोर : बच्चों ने सास्ंकृतिक कार्यक्रमों से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

सीहोर : बच्चों ने सास्ंकृतिक कार्यक्रमों से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

  • शिक्षा दीक्षा संस्कार देना हीं सरस्वती विद्यालय का उददेश्य : शर्मा

Save-envioranmenyt-sehore
सीहोर। बच्चों ने सास्ंकृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दूषित होते पर्यावरण को बचाने का संदेश नागरिकों को दिया। सरस्वती शिशु मंदिर बडी ग्वालटोली में शनिवार को अभिभावक सम्मेलन के साथ वार्षिक उत्सव एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम समिति अध्यक्ष नीति राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारी राकेश शर्मा एवं वक्ता शोभा चांडक ने छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्राओंं के द्वारा समूहिक सरस्वती वंदना की गई। सरस्वती ज्ञान दायिनी विद्या मंडल के पदाधिकारियों एवं सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य संजना गुप्ता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों का पुष्प मालाओं और पुष्पगुच्छा भेंटकर मंच पर स्वागत किया। छात्र छात्राओं के द्वारा समूह गीत, नाटक, एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन,वादन, चित्रकला, भाषण आदि मंच पर प्रस्तुत किया गया। अनेक बच्चों के द्वारा (आर्ट एंड क्राफट)कागज का सजावटी सामान बनकार अपनी कला को प्रदार्शित किया। मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बच्चों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोतम अंक प्राप्त करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा की सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान सरस्वती ज्ञान दायिनी विद्या मण्डल का उददेश्य बच्चों को केवल पढाना ही नही सही शिक्षा के साथ सही दीक्षा और अच्छे संस्कार देना भी है जिस से की बड़े होकर बच्चे राष्ट्रभक्त नागरिक बने और देश की मानवता की सेवा करते हुए अपने माता पिता के सपनों को साकार रूप प्रदान करें। तत्पश्चात वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोतम अंक प्राप्त करने एवं सास्ंकृतिक कार्यक्रमों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अंजू अगवाल एवं आभार प्रिंस राठौर के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यम सोनी,मनीष मेहता शिक्षक शिक्षिकाऐं पालकगण छात्र छात्राऐं बड़ी संख्या में उपास्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: