सीहोर : पांच जनवरी को ओंकारेश्वर रवाना होगा जत्था, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर देंगे हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

सीहोर : पांच जनवरी को ओंकारेश्वर रवाना होगा जत्था, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर देंगे हरी झंडी

Sehore-to-onkareshwar
सीहोर। प्रदेश ही नहीं देश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र ओंकरारेश्वरधाम यात्रा का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सीहोर सहित आस-पास के करीब 250 से अधिक श्रद्धालुओं के भेजने की योजना बनाई है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर अपने पुज्य दादा-दादी की स्मृति में सैकड़ों लोगों को ओंकारेश्वर के लिए आगामी पांच जनवरी को रवाना करेंगे। इसके लिए पांच जनवरी को शहर से ढोल-बाजे के साथ सम्मान कर यात्री बसों के मध्य से रवाना किया जाएगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगवान शिव से जुड़े द्वादश ज्योतिर्लिंगों में मध्य प्रदेश स्थित ओंकारेश्वर का चौथा स्थान आता है। यहां पर भगवान शिव नर्मदा नदी के किनारे के आकार वाली पहाड़ पर विराजमान हैं। हिंदू धर्म में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग को लेकर कई मान्यताएं हैं। जिसमें सबसे बड़ी मान्यता ये है कि भगवान भोलेनाथ तीनों लोक का भ्रमण करके प्रतिदिन इसी मंदिर में रात को सोने के लिए आते हैं। महादेव के इस चमत्कारी और रहस्यमयी ज्योतिर्लिंग को लेकर यह भी मानना है कि इस पावन तीर्थ पर जल चढ़ाए बगैर व्यक्ति की सारी तीर्थ यात्राएं अधूरी मानी जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: