- झंडोतोलन का मुख्य समारोह वाटसन स्कूल के मैदान में होगा आयोजित, सभी महत्वपूर्ण विभागों द्वारा निकाली जाएगी आकर्षक झांकी।
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, फैंसी क्रिकेट मैच का होगा आयोजन।
मुख्य समारोह में बिहार पुलिस, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि परेड की तैयारी के लिए अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास किया जाए। सभी महत्वपूर्ण विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकालने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा ,इसको लेकर सभी प्रभारी पदाधिकारी नियमानुसार अपनी अनुशंसा भेजे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर में साफ सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। महापुरषो की मूर्तियों एवम स्मारकों की साफ-सफाई का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिले के महादलित टोलो में पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग झंडोतोलन करेगे,इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।उक्त बैठक में डीडीसी विशाल राज, एडीएम नरेश झा,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,विशेष कार्य पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें