- भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों बजरंगियों ने किया जयश्रीराम का जयघोष
सीहोर। बुधवार की रात विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल ने शहर में सीताराम संकीत यात्रा निकाली। सीताराम संकीत यात्रा का शुभारंभ भोपाल नाका स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों बजरंगियों ने जयश्रीराम का जयघोष किया। सीताराम संकीत यात्रा में ग्रामीण अंचलों की भजन मंडलियां शामिल रही। विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने और आगामी 22 जनवरी सोमवार को आयोजित होने वाले प्राणप्रतिष्ठा महा आयोजन के उपलक्ष्य में शहर के भोपाल नाका स्थित हुनमान मंदिर से सीताराम संकीत यात्रा प्रांरभ की गई। सीताराम संकीत यात्रा इंग्लिशपुरा रोड से होते हुए कोतवाली चौराहा, बदरी महल चौराहा, पान चौराहा, बड़ा बाजार, अटल बिहारी वाजपेय चौराह से होते हुए मनकामेश्वर मंदिर पहुंची यह पर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर हनुमान चालिसा पाठ किया गया। सीताराम संकीत यात्रा का अनेक स्थानों पर हिन्दू संगठनों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्याकर्ताओंं के द्वारा पुष्प वर्षा कर रामभकें का स्वागत किया गया। सीताराम संकीत यात्रा में प्रमुूख रूप से विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा, प्रांत गौ रक्षा मंत्री अजीत शुक्ला, जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष पं मोहित राम पाठक जिला उपाध्यक्ष रेवा शंकरजाट जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला सह मंत्री कमलेश जिला सह मंत्री मंगलेश वमाज़् जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया महेश मेवाड़ा सुरेश गुप्ता परमवीर सिंह संधू नगर आलेख राज राठोर उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें