मधुबनी : गिटस कंपनी प्रोफाईल का एकदिवसीय सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

मधुबनी : गिटस कंपनी प्रोफाईल का एकदिवसीय सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन

One-day-seminar-jaynagar
जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के भेलमेट रेस्टोरेंट में मंगलवार को गिटस कंपनी प्रोफाईल का एकदिवसीय सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कंपनी के नेशनल सेल्स मैनेजर अतुल मुले, मार्केटिंग हेड संजय पटेल, क्वालिटी मैनेजर अमोली, एरिया सेल्स मैनेजर बी.के. सिंह, सेल्स सुपरवाइज़र राजेश पाठक, स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर दीपक कुमार पंजियार व अमीरा बुराकिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत किया। नेशनल सेल्स मैनेजर अतुल मुले ने जानकारी देते हुए बताया कि गिटस कंपनी प्रोफाईल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर जयनगर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न जगहों बेनीपट्टी, मधुबनी, रहिका, खजौली, हरलाखी, उमगांव, लदनियां एवं लौकहा समेत अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में हरवाई कर्मी भाग लिया। उन्होंने कहा कि गिटस कंपनी की स्थापना सन् 1963 में हुई। गिटस कंपनी के द्वारा मिठाई के अलावे खाने के कई तरह के जन उपयोगी सामान बनाया जाता है। जिससे गुलाब जामुन, रसगुल्ला, दही बाड़ा, जलेबी, दाल मखनी, डोसा, रबरी, गाय का घई समेत अन्य प्रकार के सामानों का उत्पादन कर बाजारों में डिस्ट्रीब्यूटर के के माध्यम से बेचा जाता है। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: