सीहोर : लोकसभा चुनाव को लेकर मप्र भाजपा कौर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

सीहोर : लोकसभा चुनाव को लेकर मप्र भाजपा कौर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

Sehore-bjp-meeting
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की लोकसभा चुनाव की योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सीहोर के होटल क्रिसेंट में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया मंचासीन थे। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितांनद जी, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश के उप मुख्यमंत्रीद्वय, प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री, पूर्व मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष एवं अपेक्षित श्रेणी के नेतागण आदि उपस्थित थे। भाजपा सीहोर जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की बैठक में भाग लेने सीहोर पहुचे सभी माननीयों का संगठन की ओर से सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय,आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी का स्वागत सम्मान एवं अगवानी की। भाजपा जिला महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमति ऋतु आंनद जैन के नेतृत्व में मोर्चे की बहनो ने तिलक लगा कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी उपस्तिथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं: