नालंदा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‌ के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 जनवरी 2024

नालंदा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‌ के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक

Swachh-bihar-mission-nalanda
नालंदा। इस जिले के उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ,  द्वारा BSWAN के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‌ के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक किया गया। 168 लक्षित ग्राम पंचायतो‌ में ग्रामीणों से सम्पर्क कर स्वच्छता का महत्व विषय पर चर्चा करने का निदेश दिया गया। स्वच्छता अपना कर निरोग रहने का मंत्र सभी ग्रामीणों को बताने का निदेश दिया गया। उपयोगिता शुल्क संग्रह के लिए लक्षित ग्राम पंचायतों में नियमित कचरा उठाव‌ कराना  तथा ग्रामीणों की सहभागिता के लिए उपयोगिता शुल्क संग्रह में प्रगति लाने के लिए जागरुकता अभियान संचालन का निर्देश दिया गया। सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान से कचरा उठाव तथा उपयोगिता शुल्क संग्रह में प्रगति के लिए  संचालकों से सम्पर्क कर प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छता शुल्क संग्रह में प्रगति के लिए प्रखण्ड समन्वयक प्रतिदिन‌ लक्षित ग्राम पंचायतों में  घर - घर सम्पर्क तथा बैठक करने का निर्देश दिया गया। योग्य लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण उपरांत   आवेदन पत्र प्राप्त कर जियो टैग तथा भौतिक सत्यापन उपरांत प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। सामुदायिक सोख्ता गढ्ढा , जंक्शन चेमबर तथा नाली आऊट लेट का निर्माण उपयुक्त स्थल‌ पर मानक अनुसार कराने का निदेश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए उपयुक्त स्थल का अनापत्ति प्रमाण पत्र‌ अंचल कार्यालय से प्राप्त कर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश‌ दिया गया । इस बैठक में श्री विवेक चन्द पटेल, निदेशक , श्री निगम झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, श्री राजीव रंजन, जिला समन्वयक , श्री रोहित कुमार जिला सलाहकार CB & IEC तथा सभी प्रखण्ड समन्वयक शामिल थें।

कोई टिप्पणी नहीं: