मधुबनी : नरेंद्र मोदी मतलब काम की गारंटी : डॉक्टर अशोक यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

मधुबनी : नरेंद्र मोदी मतलब काम की गारंटी : डॉक्टर अशोक यादव

Modi-means-guatentee-dr-ashok-yadav
मधुबनी, आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को  नव वर्ष के प्रथम बैठक को भारतीय जनता पार्टी नवनिर्मित जिला कार्यालय पर पार्टी के अध्यक्ष शंकर झा के अध्यक्षता में एवं मधुबनी के सांसद डॉक्टर अशोक यादव के  उपस्थिति में जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों मंच मोर्चा का अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजकों  विधानसभा प्रभारी विधानसभा  संयोजकों   एवं लोकसभा संयोजकों के साथ अत्यधिक आवश्यक एवं कार्यकारी बैठक की गई बैठक का संचालन जिला महामंत्री देवेंद्र यादव ने किया बैठक की शुरुआत से पहले सभी कार्यकर्ताओं नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया कार्यक्रम के शुरुआत में  सांसद डॉक्टर अशोक यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की यही वह देश है जहां के प्रधानमंत्री कहा करते थे कि हम ₹1 भेजते हैं तो जनता के पास 15 पैसा पहुंचता है यही वह देश है जहां के प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मन निधि का ही छोटा सा उदाहरण ले की ₹2000 अगर भेजते हैं तो डायरेक्ट किसानों के खाते में वह क्रेडिट हो जाता है वहीं जिला प्रभारी के रूप में आए हुए अर्जुन साहनी ने जो की पूर्व विधान परिषद सदस्य भी हैं कार्यकर्ताओं से पीएम विश्वकर्म योजना मैं जिले से अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हो इस बात पर उन्होंने जोड़ दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व के जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने के लिए आग्रह किया उन्होंने बताया कि 2024 का जो लोकसभा चुनाव है एक तरह से धर्म युद्ध है एक तरफ राम को मानने वाले हैं तो दूसरे तरफ राम को न मानने वाले हैं लेकिन राम को मानने वालों की संख्या बड़ी है इसी बात पर आशा ही नहीं पर विश्वास है कि पूर्ण बहुमत से देश में पूरा नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी वही पार्टी के सभी संकाय के पदाधिकारी प्रभारी सहयोग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री झा  ने  कार्यकर्ताओं से मोदी गारंटी वाले रथ विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता लेने के लिए आग्रह किया जिला अध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कहते हैं वह करते हैं उनके कथन और करनी दोनों एक जैसा है कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रमोद सिंह ज्योति नारायण मंडल जिला उपाध्यक्ष वरुण सिंह राधा देवी सरोज सिंह रामदेव भंडारी अजय भगत रणधीर खन्ना योगेंद्र नाथ मनोज कुमार मुन्ना अरुण कांत झा लक्ष्मी कुमारी आशा देवी अनिल कुमार सिंह विमलेश कुमार सिंह प्रफुल्ल चंद्र झा रणधीर ठाकुर राजीव झा कन्हैया कुमार गुप्ता कुंदन कुमार सिंह राम बालक कुमार शंकर प्रसाद शाह अशोक राम सुबोध कुमार चौधरी मदन कुमार श्रीवास्तव मदन कुमार करण संजीव कुमार बादल मोहन कुमार चौधरी अर्जुन सिंह नरेश यादव दीपक यादव जीवच मंडल के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल।

कोई टिप्पणी नहीं: