जयनगर/मधुबनी जिला के जयनगर के उच्च विद्यालय के मैदान में जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। यह क्रिकेट मैच नौ दिवसीय है, जिसमे आज पहले दिन फुलपरास और झंझारपुर टीम के बीच मैच खेला गया। आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, डीएसपी विप्लव कुमार,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, प्रीतम बैरोलिया एवं शिवशंकर ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें फुलपरास टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और फुलपरास टीम ने 19.5 ओवर में 181 रन बनाया। फिर लंच के बाद झंझारपुर टीम ने बैटिंग कर 19.4 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। आज के मैच के विजेता फुलपरास टीम बने।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन होने से खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वही इस मौके पर जयनगर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी जयनगर क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच फुलपरास के टीम रंजन कुमार को दिया गया। रंजन कुमार 58 रन बनाए एवं 5 विकेट भी लिए। इस मौके पर राज कुमार साह,रंजीत पासवान,प्रेम गुप्ता,गुलाब साह,प्रफुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
शनिवार, 13 जनवरी 2024
मधुबनी : जयनगर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के पहले दिन फुलपरास ने झंझारपुर को हराया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें