सीहोर : सनातन धर्मियों के घर घर दी दस्तक दिया श्रीमद भागवत कथा का निमंत्रण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

सीहोर : सनातन धर्मियों के घर घर दी दस्तक दिया श्रीमद भागवत कथा का निमंत्रण

  • हनुमान फाटक मंदिर के समक्ष हुआ भूमि पूजन, श्रीमद भागवत कथा का 12 से होगा आयोजन

Bhagwat-katha-sehore
सीहोर। कस्बा क्षेत्र के सनातन धर्मियों के घर घर सोमवार को ढोल ढमाकों के साथ ब्राहम्णों यजमानों श्रद्धालुओं ने एक साथ दस्तक देकर श्रीमद भागवत कथा का निमंत्रण दिया। हनुमान फाटक मंदिर परिसर में शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रही श्रीमद भागवत कथा के लिए हनुमान फाटक मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. शेषनारायण तिवारी के मार्गदर्शन में पंडित हरीश तिवारी के मंत्रोचार में यजमानों के द्वारा भूमि पूजन किया गया। हनुमान फाटक मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के मध्य भागवत भूषण कथा व्यास पंडित रविशंकर तिवारी संपूर्ण मंगलमय कथा का संगीतमय वाचन करेंगे। श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में श्रीकृष्ण रुकमणी मंगल विवाह में एक बेटी का विवाह भी कराया जाएगा। श्री हिंगलाज माता मंदिर भावसार समाज करबा से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कलश यात्रा कस्बा क्षेत्रों के प्रमुख मर्गो से होकर कथा प्रांगण तक पहुंचेगी। कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक आगामी 18 जनवरी तक जारी रहेगी। इसी मध्य श्रीराम जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण रुकमणी मंगल विवाह के समय कस्बा निवासी कुमारी मानसी पुत्री बाबूदास बैरागी का विवाह राहुल पुत्र मनोहर दास बैरागी ग्राम गुराडिया के साथ सम्पन्न होगा। आयोजन को लेकर समिति के द्वारा तैयारियां की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: