पटना : आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जनवरी 2024

पटना : आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा

  • आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में होगी सम्मानजनक वृद्धि
  • हड़ताल अवधि में चयनमुक्त की गयी 10203 सेविका एवं 8016 सहायिका होंगी वापस

anganwadi-bihar
पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित 'लोक संवाद' में बिहार राज्य के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि राज्य में आंगनबाड़ी सेवाओं में बेहतरी के लिये कई कदम उठाये गये हैं। आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मानदेय में समय-समय पर वृद्धि की जाती रही है। उन्होंने कहा कि आप सबने जो मांग की है, उसके आधार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो आंगनबाड़ी सेविकायें एवं सहायिकायें हड़ताल अवधि में चयनमुक्त कर दी गयीं थी, उनकी वापसी की जायेगी। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रेम सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, समेकित बाल विकास सेवायें के निदेशक श्री कौशल किशोर उपस्थित थे।


वहीं 18220 आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को चयनमुक्त करने के फैसले को मुख्यमंत्री की पहल पर वापस ले लिया गया।मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की है।हताश निराश आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका के लिए यह बड़ी राहत है और उनके आंदोलन की जीत भी!हड़ताल में भाजपा के लोगों ने घुसकर उसे दिशाविहीन कर दिया था।बाध्य होकर हड़ताली संगठनों को आंदोलन वापस लेना पड़ा था।हड़ताल के क्रम में चयन मुक्त आंगनबाड़ी वर्कर्स के सवालों को लेकर aicctu, महासंघ गोप गुट और स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के समर्थन से बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने राज्यव्यापी मुहिम चलाई थी।24 दिसंबर को पटना में राज्यस्तरीय बैठक हुई थी जिसमें चयनमुक्ति आदेश वापसी अभियान समिति गठित हुई थी।इस बैठक में भाकपा माले के तीन विधायकों महबूब आलम,सत्यदेव राम और संदीप सौरभ के अलावे शशि यादव,रामबली प्रसाद,रणविजय कुमार आदि उपस्थित थे।बैठक में इस अभियान को तेज करने के लिए कुमारी रंजना को संयोजक बनाया गया था।तीनों विधायकों,कर्मचारी संगठनों और ट्रेड यूनियन नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री_उप मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र भेजा गया था। बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने आग्रह पत्र के साथ ऐलान किया था कि अगर सरकार चयनमुक्ति के आदेश को वापस नही लेती है तो 7जनवरी को सत्याग्रह किया जाएगा।आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन इस निर्णय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री,विभागीय मंत्री,महागठबंधन सरकार और भाकपा माले और aicctu महासंघ गोप गुट के नेताओं को बधाई देता है।कल के सत्याग्रह को बदल कर धन्यवाद सभा करने का आह्वान करता है।साथ ही बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन बिहार सरकार से मांग करता है कि उन्हें हड़ताल अवधि का वेतन भी दिया जाए!

कोई टिप्पणी नहीं: