जमशेदपुर, लाइव आर्यावर्त संवाददाता। झारखंड के प्रतिष्ठित ज्योतिष प्रशिक्षण संस्थान जमशेदपुर स्थित सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एंड रिसर्च (कसार) के तत्वावधान में आगामी 19 से 21 जनवरी तक जमशेदपुर के ह्रदय स्थल आंध्र भक्त श्री राम मंदिर ,बिष्टुपुर में 31वाँ एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में संस्था द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी साझा करते हुए कसार के संस्थापक निदेशक प्रो.संजीत कुमार शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किये जाने वाले इस सम्मेलन में इस बार भी भारत के विभिन्न राज्यों के ज्योतिषियों के अतिरिक्त बांग्लादेश ,नेपाल, श्रीलंका ,ऑस्ट्रेलिया ,इटली और अमेरिका के ज्योतिष विद्वान शिरकत करेंगे। हमेशा की तरह सम्मेलन के दूसरे दिन आम जनमानस के लिए निशुल्क ज्योतिष परामर्श की व्यवस्था रहेगी और इस वर्ष रात्रि 10 बजे तक लोग निशुल्क परामर्श का लाभ उठा पाएंगे.श्री शास्त्री ने स्पष्ट किया कि सम्मेलन के दौरान लोगों के लिए किसी भी ज्योतिष से सलाह लेना, एस्ट्रोलाजी से संबंधित राय लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है परंतु कुंडली सशुल्क बनाया जाता है. तीन दिन तक चलने वाले इस एशियाई ज्योतिष सम्मेलन में विभिन्न विधाओं पर चर्चा होगी .सम्मेलन के तीसरे दिन समापन समारोह में संस्था से विभिन्न कोर्स में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.पत्रकार सम्मेलन में संस्था के अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, तपन राय, राजेश भारती, मुरलीधरकृष्नन, अभिजीत आदि उपस्थित थे.
गुरुवार, 18 जनवरी 2024
एशियाई ज्योतिष सम्मेलन 19 जनवरी से जमशेदपुर में
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें