निर्णय:- सभी प्रखंड की बैठक 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कर लेना है।11 फरवरी 2024 को जिलास्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। स्थान सबकी राय से बाद में तय की जाएगी। लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान, गया।
बोधगया। आज 7 जनवरी को कोर कमिटी की बैठक 12 बजे जीवनसंघम बोधगया में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन फादर अन्टो जोसेफ ने की। बैठक की शुरुआत क्षेत्र की राजनीतिक स्थितियों की जानकारी ,सभी12 प्रखंडो से आए प्रतिनिधियों से अवगत हुआ गया । भारत जोङो अभियान के शाहिद कमाल ने गतिविधियों की जानकारी देते हुए 19-20 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी । 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की रणनीतिऔर कार्ययोजना पर बिचार विमर्श किया गया और गया जिले के निम्नलिखित बिधानसभाओ में मतदाता तक पहुचने के लिए विभिन्न प्रखंडों में काम करने के लिए प्रखंड वार जिम्मेवारी सौपी गई, जो इस प्रकार है:- 1.डोभी---,परमेश्वर यादव 2.बाराचट्टी---श्यामबिहारी यादव 3.मोहनपुर----बनारसी आलम 4.बोधगया---संजय आंनद 5.फतेहपुर कैलाश भारती 6.टनकुपा----सुदर्शन 7.मानपुर----8.मोहन प्रसाद यादव 9.वजीरगंज---उपेंद्र सिंह 10अतरी---शुरेन्द्र चौहान 11-गुङारू---ब्रह्मनंद वकील 12 टिकारी ---रामलखन भगत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें