पटना : बुधवार 14 फरवरी 2024 विशेष दिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

पटना : बुधवार 14 फरवरी 2024 विशेष दिन

14-fabruary-spacial-day
पटना, इस साल बुधवार 14 फरवरी 2024 विशेष दिन हो गया.इस दिन सरस्वती पूजा को ही वसंत पंचमी है.ठहरिये वेलेंटाइन डे भी है.कैथोलिक समुदाय का ऐश (राख) बुधवार है.इतना तो जरूर है तीनों विशेष दिन है.जो शांति से गुजर जाएगा. ज्ञान पंचमी, श्री पंचमी, मधुमास जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी 2024, बुधवार को है. माघ शुक्ल पंचमी तिथि 13 फरवरी 2024 को दोपहर 02.41 से शुरू होगी और 14 फरवरी को दोपहर 12.09 पर समाप्त होगी. वेलेंटाइन डे,रोम के एक पुजारी के नाम पर मनाया जाता है, जो 269 ईसवी में शहीद हो गया था और जिसे 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था.उसके अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैण्ड) के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हुए हैं. वॅलिंटाइन्स डे संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है. अब कैथोलिक समुदाय के लेंट के बारे में जान ले.इस साल ईस्टर रविवार 31 मार्च को है.ईस्टर रविवार से पहले जनवरी माह में 3 दिन, फरवरी माह में 29 दिन और मार्च माह में 31 दिन जोड़ने से 63 दिन है.इस 63 दिनों को सेप्टुएजेसिमा कहते है.जो साधारण समय में चौथा रविवार 28 जनवरी को सेप्टुएजेसिमा संडे है.ईस्टर से पहले नौवें रविवार 28 जनवरी को पड़ता है.ऐश बुधवार से पहले तीसरे रविवार 11 फरवरी है और 14 फरवरी को ऐश बुधवार है. यह भी बता दें कि कभी-कभी सत्तर दिनों के लिए लागू किया जाता है जो सेप्टुआजेसिमा रविवार से शुरू होता है और ईस्टर के बाद शनिवार को समाप्त होता है। वैकल्पिक रूप से, यह शब्द कभी-कभी उस अवधि के लिए भी लागू किया जाता है जिसे आमतौर पर श्रोवटाइड या गेसिमेटाइड (प्री-लेंटेन सीज़न) कहा जाता है जो इस दिन से शुरू होता है और एश बुधवार से एक दिन पहले श्रोव मंगलवार को समाप्त होता है, जब लेंट शुरू होता है.धार्मिक वर्ष की इस अवधि में अन्य दो रविवारों को सेक्सेजेसिमा और क्विनक्वेजेसिमा कहा जाता है, बाद वाले को कभी-कभी श्रोव रविवार भी कहा जाता है.

               

सेप्टुएजेसिमा, लेंट और पवित्र सप्ताह 2024

सेप्टुएजेसिमा रविवार (साधारण समय में चौथा रविवार - नोवस ऑर्डाे)  28 जनवरी

ऐश बुधवार 14 फरवरी

लेंट का पहला रविवार

18 फ़रवरी  (लेंट का पांचवां रविवार - नोवस ऑर्डाे)

17 मार्च पैशन संडे

पाम संडे (प्रभु के जुनून का पाम संडे - नोवस ऑर्डाे)24 मार्च

पवित्र गुरुवार 28 मार्च

गुड फ्राइडे 29 मार्च

पवित्र शनिवार 30 मार्च

ईस्टर रविवार 31 मार्च

कोई टिप्पणी नहीं: