मधुबनी : दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 जनवरी 2024

मधुबनी : दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन

  • मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर और बल्ला भांजकर किया विधिवत उद्घघाटन

T-20-cricket-narar
नरार/मधुबनी, जिले के उच्च विद्यालय नरार स्थित ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार द्वारा समाजसेवी आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया एवं दुर्गेश सिंह उर्फ सोनू के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन अमरनाथ प्रसाद प्रदेश भाजपा नेता एवं भावी प्रत्याशी झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र ने किया। उदघाटन मैच का आयोजन जमुई और समस्तीपुर के टीमों के बीच हुआ, जिसमें जमुई की टीम विजयी रही। कप कपाती ठंड में दोपहर 1बजे मुख्य अतिथि अमरनाथ प्रसाद प्रदेश भाजपा नेता एवं भावी प्रत्याशी झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र  ने फीता काट कर और बल्ला भांजकर मैच का विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन मैच जमुई और समस्तीपुर के टीमों के बीच हुआ, जिससे जमुई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। वहीं जमुई के निसिथ कुमार ने 25 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लिए। 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 9वें ओवर में ही 118 रन बनाकर मैच को हार गया। जमुई की ओर से निसीथ कुमार ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 86 रन बनाए, जिसमें शानदार छक्के शामिल रहे। वहीं जमुई टीम के  निसिथ कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया। अगला मैच 25 जनवरी दिन गुरुवार को मधुबनी और मोतिहारी एकादश के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन दुर्गा  क्रिकेट क्लब नरार के द्वारा किया जा रहा है। कुल 7 मैचों का आयोजन होगा और फाइनल मैच 31 जनवरी 2024 दिन बुधवार को दिन के उजाले में दूधिया रोशनी के बीच खेला जाएगा। 26 जनवरी  को दरभंगा बनाम सीतामढ़ी, 27 जनवरी को पटना बनाम वैशाली मैच प्रस्तावित है। 29 और 31 जनवरी को क्रमशः पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। टूर्नामेंट विजेता को विजेता ट्रॉफी और  25 हजार रुपए नकद राशि तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 15 हजार रुपए नकद राशि दिया जायेगा। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में है और इस क्लब द्वारा विगत दो दशकों से आयोजन किया जाता रहा है। आज के इस मैच में अंपायरिंग विवेकानंद झा एवं विजय गुप्ता तथा कमेंटेटर का जिम्मा शंकर मेहता एवं रंजीत सिंह जिम्मेदारी निभा रहे थे। स्कोरर का कार्य आशीष सिंह एवं रौशन झा सम्भाल रहे थे। जमुई टीम की कप्तानी देव राज और समस्तीपुर टीम की कप्तानी राजीव कुमार सम्भाल रहे थे। इस मौके पर सुजीत सिंह ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि  खेल भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से किया। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। इस मौके पर उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए के इस टी-20 जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता समाजसेवी आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया एवं दुर्गेश सिंह उर्फ सोनू, व सुजीत सिंह ने  संयुक्त रूप से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वहीं मुख्य अतिथि अमरनाथ प्रसाद  ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि खेल शारिरिक व मानसिक बिकास भी होता हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलता हैं। वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर राजीव कुमार प्रोफेसर भौतिकी राम कृष्ण महाविद्यालय मधुबनी ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन शिखाता हैं और क्रिकेट में भी युवा वर्ग अपने भविष्य तलाश सकते हैं। यदि सच्ची लग्न और मेहनत से अपने प्रतिभाओं को जगाए तो निश्चित रूप से ऐसे युवाओं को आज जिला स्तरीय में खेलने का अवसर मिला है, तो कल स्टेट में खेलने का मौका मिला सकता है। इस अवसर पर हसंत सिंह, डॉक्टर राजीव कुमार प्रोफेसर भौतिकी राम कृष्ण महाविद्यालय मधुबनी,रामचन्द्र सिंह(टीटीई),तपेश्वर सिंह,बीरू सिंह,राम विनोद सिंह,राम कलेबर सिंह,नरेंद्र कुँवर,सुशील सुदामा,राम सजीवन सिंह,उमेश सिंह,नागेंद्र सिंह, राम पुकार सिंह  समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। वहीं, इस रोमांचक मुकाबले को देखने कप कपाती ठंढ में भी हजारों कि संख्याओं में दर्शक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: