मधुबनी : विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2024

मधुबनी : विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश

  • सभी प्रखंडो में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, सोशल मीडिया पर 24 घण्टे कड़ी नजर रखी जा रही है।
  • सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश रद्द, विशेष परिस्थिति में  स्वीकृति के उपरांत अवकाश पर जा सकते है।

Madhubani-dm-law-and-order-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण को कायम रखने को लेकर के जिले के  सभी* वरीय अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी  अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने से सम्बंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील स्थलों पर नजर रखेंगे एवं पूरी सतर्कता बरतेंगे। कल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के मद्देनजर जिले में  विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बना रहे इस बाबत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल निर्धारित समय पर अपनी प्रतिनियुक्ति के स्थान पर पहुंच जाएंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि हर हाल में विधि व्यवस्था बनी रहे एवं कोई भी अप्रिय घटना न हो। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त अवसर पर सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।सभी अंचल अधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक भी भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था संधारण में पूरी गंभीरता के साथ कार्य करेंगे। सभी अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे एवं सतत  निगरानी रखते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप ,पोर्टल न्यूज़, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम इत्यादि पर 24 घंटे नजर रखने का निर्देश दिया गया है। सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश रद्द किया गया है,विशेष परिस्थिति में  स्वीकृति के उपरांत अवकाश पर जा सकते है। उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी अनुमंडल में थानावार पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: