- पर्चा बाली भूमि पर अवैध भूस्वामीयों के द्वारा किया जा रहा है अवैध निर्माण, प्रसाशन के लापरवाही के कारण महादलित परिवारों दखल कब्जा दिलाने में नाकाम रहा प्रसाशन :- भाकपा-माले
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड के अंतर्गत डोरवार पंचायत के कुआढ़ गांव के 15 महादलित पर्चाधारी परिवारों को अंचल जयनगर के अभिलेख संख्या - 4 /2004 - 2005 में तहत निर्गत पर्चा के आधार पर भूमि पर दखल कब्जा दिलाने और अवैध निर्माण पर रोक लगाने और आंदोलनकारी पर्चाधारी परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर 9 जनवरी 2024 संध्या में दर्जनों पर्चाधारी परिवारों के द्वारा भाकपा-माले के नेतृत्व में डीबी कालेज से दुल्लीपट्टी तक मशाल जुलूस निकाला गया। डीबी कालेज चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जयनगर अंचल के अंतर्गत वर्षो पूर्व कुआढ़ गांव सहित सैकड़ों भूमिहीन महादलित परिवारों को भूमि का भूहदबंदी योजना के तहत पर्चा दिया गया था। पर्चा देने के बावजूद स्थानीय प्रशासन के लापरवाही के कारण अभी तक पर्चा वाली भूमि पर कब्जा दिलाने में नाकाम रहा प्रसाशन और दखल दिलाने की मांग को लेकर पर्चाधारी परिवारों के द्वारा आंदोलन चलाने पर अवैध भूस्वामीयों के द्वारा पर्चा वाली भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है और प्रसाशन भू-माफिया के मिलीभगत से अवैध रूप से उक्त की खरीद-बिक्री भी किया जा रहा है तथा महादलित परिवारों को अवैध भूस्वामीयों के लठैतों द्वारा केस मुकदमों मे उलझाने एवं हमला करने की योजना भी बनाई जा रही है। भाकपा-माले स्थानीय प्रशासन के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और महादलित पर्चाधारियों को भूमि पर दखल कब्जा दिलाने, अवैध निर्माण पर रोक लगाने एवं आंदोलनकारियों की जानमाल की सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया। इस सभा को जागेश्वर राम सीताराम राम गरभू राम रामनारायण राम अनिता देवी लीला देवी फूल चंद राम राम राम पारी देवी ललिता देवी रामचंद्र राम सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें