- ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर ने दिया कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
सीहोर। भारत जोड़ों न्याय यात्रा के काफिलों पर असम में सुनियोजित हमले और तोडफ़ोड़ सहित राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकता्र्र किसी भी स्थिति में इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं करेंगे। यात्रा पर किए गए हमलों के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को दिया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत सिंह वर्मा ने कहा कि देश में युवाओं, महिलाओं और हाशिये पर पड़े लोगों के लिए न्याय की मांग करने के उद्देश्यों को लेकर यह यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है। भारत जोड़ों न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से प्रारंभ हुई है जो मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल की सफलतापूर्वक यात्रा कर चुकी है। असम में प्रवेश करने पर भाजपा सरकार के भ्रष्ट मुख्यमंत्री, हेमंत बिस्वा के इशारे पर इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की पूरजोर कोशिश की जा रही है। पिछले दो दिनों में भारत जोड़ों न्याय यात्रा के काफिलों पर सुनियोजित हमले और तोडफ़ोड़ की घटनाएं की गई है। वर्मा ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के काफिले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे वे यात्रा में शामिल आम नागरिक घायल हो गये । असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भाजपा समर्थित उपद्रवियों, गुण्डो द्वारा न्याय यात्रा पर हमला किया गया है यह उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं है। असम के मुख्यमंत्री द्वारा प्रशासनिक विफलताओं और भ्रष्टाचार को छिपाने तथा भारत जोड़ों न्याय यात्रा की सफलता से घबराकर इस तरह के हमले किये जा रहे है। यह लोकतंत्र में अपराधिक घटना है ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर इसका कड़ा विरोध करती है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाही की मांग करती है। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत सिंह वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, मजीद अंसारी, हर्षदीप राठौर, केके रिझारिया, पंकज शर्मा, नयाब खां, अशरफ अली, सुमित नर्रे, विनीत गोयल, विवेक टांक, रतन सिंह, सचिन पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्तागण शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें