मधुबनी : अनुमंडल एडवोकेट एसोसिएशन, जयनगर में सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

मधुबनी : अनुमंडल एडवोकेट एसोसिएशन, जयनगर में सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती समारोह

Teibute-netaji
जयनगर/मधुबनी, जिले के एलू जयनगर शाखा ने अनुमंडल एडवोकेट एसोसिएशन, जयनगर में सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलू जयनगर के संयोजक मुकेश कुमार ने की। समारोह को अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सचिव इन्द्र कुमार सिंह, एलू के राज्य कमिटी सदस्य बिहार सह अनुमंडल अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता पवित्र नारायण झा, ओम प्रकाश सिंह,दिनेश कुमार पूर्वे, उमेश पूर्वे, सूर्य नारायण पूर्वे, राम शरण साहू, मिथिलेश पासवान,प्रीत लाल पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश कुमार महतो, सुमन कुमार सिंह, भरत कुमार रजक ने अपना विचार रखें। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। पहले वे सरकारी वकील थे, मगर बाद में उन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। आज कृतज्ञ राष्‍ट्र उन्‍हें याद कर रहा है। नेताजी की जीवनी, उनके क्रांतिकारी विचार और उनका कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है और आगे भी रहेगा। आज के दिन पूरा देश 127वॉ जयंती के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आज के याद किया गया। सुभाष चंद्र बोस को नेताजी की उपाधि एक जर्मन तानाशाह ने दिया था। दरअसल, सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी के लिए कुछ भी करने को तैयार थे और इसी के चलते वे जर्मनी पहुंचकर तानाशाह अडोल्फ हिटलर से मिले थे। हिटलर ने भारत को आजादी दिलाने में कोई मदद तो नहीं की, लेकिन उन्होंने सुभाष चंद्र बोस से मिलते ही नेताजी के नाम से पुकारा। साथ ही समारोह में शिव कुमार यादव, रत्नेश्वर प्रसाद, पवन यादव ने अपने विचार व्यक्त कर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया तथा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: