सीहोर : 2022 से 2024 तक किए गए सेवा कार्य के आधार पर पुरस्कार वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

सीहोर : 2022 से 2024 तक किए गए सेवा कार्य के आधार पर पुरस्कार वितरण

Marwadi-sammelan-sehore
सीहोर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मप्र का 12वां प्रांतीय अधिवेशन हरदा में हुआ। इसमें सीहोर शाखा ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल व विशेष अतिथि रूपा शारदा लुहाडिय़ा थी। कार्यक्रम का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष माया सिंहल ने किया। इस मौके पर 2022 से 2024 तक किए गए सेवा कार्य के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें शाखा को पुरस्कार मिले। अधिवेशन में प्रदेश की 45 शाखाओं की महिला पदाधिकारी शामिल हुई। इस मौके पर सीहोर शाखा को पांच अवार्ड मिले।  इस कार्यक्रम में सीहोर शाखा से हमारे अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल, उपाध्यक्ष रजनी बाहेती, प्रतिभा झवर, संगीता  राठी, गीता सोडाणी, विनीता सोनी, मंजू अग्रवाल, इन सभी ने हरदा पहुंचकर कार्यक्रम मे भाग लिया साथ बंगाली थीम बंगाली ड्रेस अप के साथ पहुंची। वहां हमारी शाखा को पांच अवार्ड मिले इस दौरान शपथ के कार्यक्रम का, कन्या भोज कार्यक्रम का, किन्नर सम्मान का, धार्मिक कार्यक्रम का, उत्कर्ष कार्य के लिए शाखा को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रांत संबंध प्रमुख श्रीमती प्रतिभा झवर को और प्रांतीय महिला सशक्तिकरण से श्रीमती प्रेमलता रूठिया और ममता पितलिया को विशेष सहयोग का पुरस्कार मिला। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती रुठिया ने बताया कि यह हमारी शाखा के लिए बहुत ही गर्व की बात है। सभी का इस सुंदर साथ के लिए अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल और सचिन श्रीमती संध्या विजयवर्गीय अपनी शाखा की सभी बहनों का आभार प्रकट करती हैं। कार्यक्रम में निर्मला व्यास, शशि विजयवर्गीय, पुष्पा सोनी, ज्योति अग्रवाल, मंजू भरतीया, रजनी बाहेती, गीता सोडाणी, संगीता राठी, मंजू अग्रवाल, विनीता सोनी, ज्योति रूटिया, किरण सोनी, सरोज सोनी, आभा कासट, राधा शर्मा, लता खंडेलवाल, इंदु भावसार आदि ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: