बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 पंचायत में मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरों के लिए निर्गत जॉब कार्ड का आधार से युद्ध स्तर पर लिंक कराया जा रहा है। आधार सेडिंग का कार्य प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्य में संबंधित पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है। मनरेगा भवन के कार्यालय मैं सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जीवन चंद्रा कि अध्यक्षता में आयोजित सभी रोजगार सेवकों की बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत को मिलाकर 43090 मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत है, जिसे वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में सभी जॉब कार्ड का आधार से लिंक कराया जा रहा है। अब तक करीब 35071 जॉब कार्ड का आधार से लिंक कराया जा चुका है। शेष बचे हुए 8019 जॉब कार्ड का जनवरी के अंत तक आधार से लिंक करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस बाबत पीओ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी नई दिशा निर्देश के आलोक में अब मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में कार्य कर रहे मजदूरों के आंकड़े में फर्जीवाड़ा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अब कार्य स्थल से ही मजदूरों के चेहरे को स्कैन कर ऑनलाइन उपस्थिति बनाई जाएगी। इसके आधार पर ही मजदूरों का मास्टर रोल बनाया जाएगा, साथ ही मजदूरी भुगतान में भी अब मजदूरों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। इस मौके पर सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे।
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
मधुबनी : जॉब कार्ड का सेडिंग बिस्फी में युद्ध स्तर पर जारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें