लदनियां/मधुबनी, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा के लदनियां प्रखंड के क्षेत्रिय बाजार लदनियां के लोगों ने मंदिर व घर समेत सड़कों की सफाई सामूहिक रूप से की। इस अवसर पर लोगों को उत्साहित होकर सामाजिक व धार्मिक कार्यों का संपादन करते देखा गया। लोग मंदिर समेत घर की सजावट करने में लगे हैं। सड़कों की सफाई करते कार्यकर्ताओं ने बार-बार जय श्रीराम के नारे लगाए। गांव से लेकर बाजार तक प्रत्येक घर पर राम ध्वज लहराया जा रहा है। दो दिन पहले से ही दीप प्रज्वलित किया जा रहा है। आज सभी राम मंदिर पर भगवा ध्वज फहरा गया। अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रामभक्तों ने अपने-अपने घरों को रंग बिरंगी लाइट से सजाया है। शाम होते ही लदनियां बाजार,तेनुआही चौक,खाजेडीह चौक,पदमा चौक, पिपराही चौक पर दीपावली जैसा नजारा देखने को मिलता है। सभी धर्मावलंबी इस दिन को बेहतर से बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।
रविवार, 21 जनवरी 2024
मधुबनी : लदनियां में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को ले सफाई कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें