मधुबनी : श्रम अधीक्षक ने किया कार्यालयों का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

मधुबनी : श्रम अधीक्षक ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

Labour-inspaction-madhubani
मधवापुर/मधुबनी, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा आज 23 फरवरी को मधवापुर प्रखंड स्थित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में श्रम अधीक्षक के द्वारा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हरलाखी सह प्रभारी मधवापुर सिद्धार्थ कुमार को विभिन्न कार्यालय अभिलेखों का नियमानुसार सही तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया गया । विदित हो कि प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग की पहल पर जिलाधिकारी मधुबनी के द्वारा मधुबनी जिले के सभी प्रखंडों में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के लिए कार्यालय कक्ष उपलब्ध कराया गया है ताकि असंगठित कामगारों, निबंधित निर्माण श्रमिकों, उनके परिवार या अन्य व्यक्तियों को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य हेतु जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े और प्रखंड स्तर पर ही उनका कार्य हो जाए । श्रम अधीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम विभाग के द्वारा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियो हेतु निर्धारित पीओपी के आलोक में समीक्षा की गई तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मधवापुर का कार्य जनवरी माह में संतोषजनक पाया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित सभी पैरामीटर पर और अधिक कार्य करने तथा शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया । श्रम अधीक्षक के द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना तथा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना से संबंधित अद्यतन जानकारी पंचायत समिति की बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर कैंप कर गांव गांव तक इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया । बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के निबंधन से संबंधित समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मधवापुर प्रखंड के लिए निर्धारित निबंधन के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है ।


श्रम अधीक्षक के द्वारा मनरेगा श्रमिकों एवं निर्माण स्थल पर जाकर शेष बचे सभी निर्माण श्रमिकों का निबंधन कराने का निर्देश दिया गया रहा सभी निबंधित निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित सोलह योजनाओं का नियमानुसार अनुदान लाभ दिलवाने का निर्देश दिया गया । साथ ही जिन निर्माण श्रमिकों का पुराना लेबर कार्ड अभी तक लिगेसी ऑनलाइन  नहीं हो पाया है उनका 31 मार्च के पहले ऑनलाइन करवाने का निर्देश दिया गया । जिन निबंधित निर्माण श्रमिकों की पांच वर्षों की सदस्यता समाप्त हो चुकी है उनका यथाशीघ्र नवीकरण करवाने का निर्देश दिया गया । श्रम अधीक्षक के द्वारा 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले निबंधित निर्माण श्रमिकों को पेंशन योजना से आच्छादित कराने का निर्देश दिया गया । विदित हो कि पेंशन योजना के तहत निबंधित निर्माण श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात श्रम संसाधन विभाग के द्वारा एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन की अनुदान राशि प्रदान की जाती है । आज श्रम अधीक्षक के द्वारा मधवापुर एवं हरलाखी प्रखंड के साइकिल क्रय अनुदान योजना एवं अन्य योजना के सैंकड़ों लाभुकों  का भौतिक सत्यापन किया गया एवं साइकिल क्रय अनुदान योजना की राशि 3500 रुपए प्रति लाभुक की दर से सभी लाभुकों के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया गया । साइकिल क्रय अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने वाले निर्माण  श्रमिकों एवं उनके परिवारजन काफी खुश दिखे तथा उनके द्वारा श्रम अधीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को इन योजनाओं का त्वरित अनुदान भुगतान कराने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: