दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मिट्टी स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर की ओर से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मिट्टी स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर की ओर से

Start-up-darbhanga-engineering-college
दरभंगा : विश्वविद्यालय के वाणिज्य और व्यवसाय प्रशासन विभाग, एल.एम.एन.यू, दरभंगा में उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा स्टार्ट-अप आउटरिच प्रोग्राम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कल 22 फरवरी को विश्वविद्यालय के वाणिज्य और व्यवसाय प्रशासन विभाग, एल.एम.एन.यू, दरभंगा में जिला उद्योग केन्द्र, दरभंगा एवं डी0सी0ई0, दरभंगा के स्टार्ट-अप सेल के संयुक्त तत्वावधान में स्टार्ट-अप आउटरिच प्रोग्राम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के आयोजन का उद्देश्य संस्थान के छात्राओं में बिहार सरकार के द्वारा स्व-रोजगार से संबंधित विभिन्न सुविधाओं का लाभ से अवगत कराना था। ज्ञातव्य हो की सरकार के द्वारा स्टार्ट-अप आउटरिच प्रोग्राम के तहत राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देना है साथ ही एमएसएमई सेक्टर के विकास को गति देना है।  


इस अवसर पर  कॉलेज के चेयरपर्सन प्रो.डी.पी गुप्ता (एच.ओ.डी.) और उद्योग विभाग की ओर से मनीष कुमार रंजन (एस.एस.यू., नोडल स्टार्टअप बिहार), अभि केयर्स के फाऊण्डर श्री अभिमन्यु आजाद, के द्वारा पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को स्टार्ट-अप से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी साझा की गई। स्टार्ट-अप कॉडिनेटर, दरभंगा से श्री सूर्यप्रकाश, स्टार्ट-अप सेल इंचार्ज प्रो0 अंकित कुमार, स्टार्ट-अप स्टूडेन्ट प्रतिनिधि  किशन सेठ  एवं कुणाल प्रताप सिंह कार्यक्रम के दौरान स्टार्ट-अप आईडिया रजिस्ट्रेशन से लेकर बिहार स्टार्टअप 10 लाख सीड फंडिंग और इनक्यूबेशन सेंटर के तहत सभी तरीके के सहयता के बारे में  अवगत करवाया गया साथ ही छात्राओं को इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने बढ़ चढकर भाग लिया।  

कोई टिप्पणी नहीं: