- कैंसर के 40 से 50 फीसदी मामलों को जीवनशैली में बदलाव कर इसके प्रभाव को रोका जा सकता है : अलाउद्दीन खान
सीहोर। तंबाकू, पान, सुपारी, पान मसालों एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ, खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्नाशय का कैंसर होता है। जबकि महिलाओं में कैंसर अधिक गर्भपात होने अथवा कराने से ज्यादा बच्चे होने और कम या अधिक आयु में मां बनने से हो सकता है। स्तन का कैंसर स्तनपान न कराने अधिक आयु में मां बनने एवं चोट लगने जैसे कारण हो सकते है। उन्होंने कहा कि कैंसर के 40 से 50 फीसदी मामलों को जीवनशैली में बदलाव कर इसके प्रभाव को रोका जा सकता है। उक्त विचार शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अलाउद्दीन खान ने कहे। उन्होंने कहा कि हमारे घर में धू्रमपान का सेवन नहीं किया जाता है, मैं स्वयं भी धू्रमपान का सेवन नहीं करता हूं, जिसके कारण आर्थिक और शरीरिक रूप से स्वस्थ्य हूं। इस दौरान विशेष अतिथि पिपलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि कैंसर भारत के साथ दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती है। हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के देशों को साथ मिलकर कैंसर से लडऩे और इसकी रोकथाम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसको लेकर कैंसर दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इलाज की अपेक्षा रोकथाम बेहतर
कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि विजय राजपूत ने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है और हमारी व्यस्त जीवन शैली के कारण यह तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि इलाज की अपेक्षा रोकथाम बेहतर है। हम अपनी जीवन शैली को ठीक रखें। जिससे हमें इलाज की जरूरत न पड़े। प्राकृतिक जीवन जिएं। प्रकृति प्रदत्त सात्विक चीजों का सेवन करें। प्रकृति की ओर ध्यान न देने के कारण ही आज मनुष्य हजारों प्रकार के रोगों का शिकार बना हुआ है। अत: प्रकृति की ओर लौटने में ही भलाई है। कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से विकास अग्रवाल, सर्वेश निगम और हर्ष शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। जिला संस्कार मंच के संरक्षक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि फास्ट फूड, तम्बाकू उत्पाद, शराब, पेस्टीसाइड कैंसर कारक हैं। 40 प्रतिशत कैंसर का कारण तम्बाकू है। मोबाइल का रेडिएशन खतरनाक है। तकिया के पास मोबाइल रखकर सोना कैंसर कारक है। जीवनशैली ठीक रखकर कैंसर से बचा जा सकता है। कैंसर के प्रारम्भ में सर्जरी से लाभ होता है। उन्होंने ब्रोकोली जैसी हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें