पटना : सभी पारा मेडिकल के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

पटना : सभी पारा मेडिकल के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो

samrat-chaudhry-health-minister
पटना. बिहार में सत्ता पटलने के बाद एनडीए के सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री- सह - स्वास्थ्य मंत्री बने हैं.स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया गया है कि वर्षो से लंबित पैरामेडिकल की वेकैंसी को भी एक बार देखा जाए.कहा गया कि इस वेकैंसी को रिस्टोर कर वेकैंसी को नियुक्ति प्रक्रिया के अग्रसारित किया जाए. प्रशिक्षित पारा मेडिकल अभ्यर्थी पुष्कर प्रसाद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री- सह -स्वास्थ्य मंत्री को मालूम कि विज्ञापन संख्या 04/2022, 05/2022 एवं 06/2022 नियमावली -2019 के तहत अगस्त 2022 में विज्ञापन प्रकाशित कर ओ टी असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन और ईसीजी टेक्नीशियन पद के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगा गया था. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार सरकार के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से पारा मेडिकल स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित अभ्यर्थी है.बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित सरकारी अस्पतालों में वर्षों से भारी संख्या में पारा मेडिकल के रिक्त पद पड़े हुए है. 


उन्होंने कहा कि महागठबंधन के तेजस्वी प्रसाद, उपमुख्यमंत्री- सह - स्वास्थ्य मंत्री ने पारा मेडिकल के रिक्त पद नहीं भरने के कारण नियुक्ति नियमावली-2019 के तहत प्रकियाधीन है.परन्तु लगभग डेढ साल (18 माह) बीत जाने के बाद अचानक महागठबंधन की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 06/11/23 को पत्र भेजकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग से उक्त विज्ञापन वाली अधियाचना को वापस ले लिया गया. तत्पश्चात दिनांक 04/4/2023 को बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा उक्त तीनों विज्ञापनों को रद कर दिया गया. आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह बताया गया कि नया नियमावली बनाकर पुनः बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजकर विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. जिसमें काफी समय लगने की संभावना है.जिससे हम सभी बिहार के पारा मेडिकल के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों  का भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है. अंत में श्रीमान सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री- सह - स्वास्थ्य मंत्री से नम्र निवेदन किया गया है कि उक्त विज्ञापन को पुनः वापस कर वर्तमान में लागू नियमावली-2019 के तहत ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए. जिससे बिहार के गरीब जनता को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकें.साथ ही हम सभी पारा मेडिकल ओ टी असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन और ईसीजी टेक्नीशियन के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का भविष्य उज्ववल हो सके. इसके लिए हम सभी पारा मेडिकल के प्रशिक्षित  अभ्यर्थियों के साथ-साथ बिहार की जनता श्रीमान का आजीवन आभारी बने रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: