- कार्यक्रम में 85 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
पटना, 13 फरवरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दमंगलवार(13-02-2024) पटना में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय,भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत किया गया। इसका उद्देश्य, उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक , एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पी.के.राव, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विशेषज्ञ, डीएसटीटीई, बिहार सरकार, पटना, साधना झा, कार्यकारी निदेशक, बिहार महिला उद्योग संघ, पटना, पी.के. मिश्रा, मनवा भारती इंटरनेशनल स्कूल, पटना, संदीप सिन्हा, पीएनबी एमएसएमई सेगमेंट पटना, अभिनव दास, प्रबंध निदेशक, इंटेनेक्स्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड व पटना कार्ट एग्रो फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड, मुकेश कुमार सचिव बुनियाद फाउण्डेशन पटना इत्यादि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन सम्राट एम. झा,आई.ई.डी.एस.,सहायकनिदेशक,एमएसएमई- ड़ीएफओ, पटना ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट एम. झा ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये उद्यमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी । उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किया। वहीं, सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन किया I कार्यक्रम में 85 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यक्रम तकनीकि सत्र में एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उ दिखाया गया एवं हर तरह की जानकारी साझा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें