बेतिया, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल दोनों रेलवे लाइन पर रील बना रहे थे. इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. दोनों युवक ट्रैक पर रील बनाने और सेल्फी लेने में इतने मशगूल थे कि उनको पीछे से आ रही ट्रेन नहीं दिखी. दोनों के कान में ईयरफोन भी लगा हुआ था. जिस कारण उन्हें ट्रेन की आवाज भी सुनाई नहीं दी.घटना मझौलिया थाना क्षेत्र परसा हाल्ट के असवा बैरागी के समीप रेलवे ट्रैक की है. जहां दो युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे. इसी दौरान पीछे से सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन जो रक्सौल से दिल्ली जा रही थी इसकी चपेट में आ गए. दोनों युवक की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.दोनों मृत युवकों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र सेनवरिया पंचायत के अमवा बैरागी निवासी कन्हैया कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई हैं. वहीं ट्रेन से हुए इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कम मची हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय ग्रामीण दोनों युवक का शव लेकर वहां से निकल रहे थे, तब तक पुलिस को देख शव वहीं पर छोड़कर वो लोग भाग निकले.
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
Home
अपराध
बिहार
बेतिया : हाथ में मोबाइल और कान में ईयरफोन, रील्स बनाते दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
बेतिया : हाथ में मोबाइल और कान में ईयरफोन, रील्स बनाते दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें