पटना : सीटों के तालमेल में अब न हो देरी, भाजपा की हार का रास्ता है बिहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 मार्च 2024

पटना : सीटों के तालमेल में अब न हो देरी, भाजपा की हार का रास्ता है बिहार

cpi-ml-dhirendra-jha
पटना 16 मार्च, महागठबंधन दलों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के तालमेल के लिए बनी भाकपा-माले की तीन सदस्यीय कमिटी की ओर से आज माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य का. धीरेन्द्र झा ने कहा है कि बिहार से भाजपा की देशव्यापी पराजय का रास्ता निकलता है. आज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हम पूरी तरह एकताबद्ध होकर चुनाव के मैदान में उतरेंगे. आगे कहा कि अब चूंकि चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसलिए महागठबंधन दलों के भीतर सीटों के तालमेल की प्रक्रिया तत्काल फाइनल हो जानी चाहिए. अब इसमें किसी भी प्रकार की देरी महागठबंधन की संभावना को कमजोर कर सकती है. महागठबंधन दलों के बीच बेहतर समन्वय और गांधी मैदान की विराट रैली के बावजूद अभी तक सीटों के तालमेल की प्रक्रिया का संपन्न न होना चिंताजनक है. यह भी कहा कि भाकपा-माले ने अपनी ओर से प्रस्तावित सभी 8 सीटों क्रमशः - आरा, सिवान, काराकाट, पाटलिपुत्र, कटिहार, वाल्मिकीनगर, जहानाबाद और नालंदा में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि एक से दो दिन के भीतर महागठबंधन के सभी घटकों के बीच आपसी सहमति से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: