पटना 16 मार्च, महागठबंधन दलों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के तालमेल के लिए बनी भाकपा-माले की तीन सदस्यीय कमिटी की ओर से आज माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य का. धीरेन्द्र झा ने कहा है कि बिहार से भाजपा की देशव्यापी पराजय का रास्ता निकलता है. आज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हम पूरी तरह एकताबद्ध होकर चुनाव के मैदान में उतरेंगे. आगे कहा कि अब चूंकि चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसलिए महागठबंधन दलों के भीतर सीटों के तालमेल की प्रक्रिया तत्काल फाइनल हो जानी चाहिए. अब इसमें किसी भी प्रकार की देरी महागठबंधन की संभावना को कमजोर कर सकती है. महागठबंधन दलों के बीच बेहतर समन्वय और गांधी मैदान की विराट रैली के बावजूद अभी तक सीटों के तालमेल की प्रक्रिया का संपन्न न होना चिंताजनक है. यह भी कहा कि भाकपा-माले ने अपनी ओर से प्रस्तावित सभी 8 सीटों क्रमशः - आरा, सिवान, काराकाट, पाटलिपुत्र, कटिहार, वाल्मिकीनगर, जहानाबाद और नालंदा में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि एक से दो दिन के भीतर महागठबंधन के सभी घटकों के बीच आपसी सहमति से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
शनिवार, 16 मार्च 2024
पटना : सीटों के तालमेल में अब न हो देरी, भाजपा की हार का रास्ता है बिहार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें