सीहोर : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समन्वय और सामंजस्य स्थापित करे : सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

सीहोर : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समन्वय और सामंजस्य स्थापित करे : सुदेश राय

  • विधायक सुदेश राय से नवनियुक्त दोराहा मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा ने लिया आशीर्वाद

Sehore-bjp-mla
सीहोर। शुक्रवार को दोराहा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीहोर पहुंचकर सीहोर विधानसभा विधायक सुदेश राय से भेंट कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान नव नियुक्त दोराहा के मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष-भाजपा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ एलम सिंह दांगी सहित अन्य ने विधायक श्री राय का स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता समन्वय और सामंजस्य स्थापित करें। हमारे विकास कार्य के कारण क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में हमें अपने कार्यों का सतत मूल्यांकन करना चाहिए। समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करना भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है। इसलिए विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा की सरकारें जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और विकास कर रहे हैं। हमें इन योजनाओं को इनके लाभों से वंचित लोगों तक ले जाना है, जानकारी देना है और इन योजनाओं से जोडऩा है, जिनका लाभ जनता पहले से ले रही है। केंद्र तथा राज्य सरकार की ये जनकल्याणकारी योजनाएं ही भाजपा की जीत का आधार हैं।


बूथ मैनेजमेंट के माइक्रो प्लान का काम शुरू कर दिया

इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नव नियुक्त दोराहा मंडल अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे मंडल में करीब 51 पोलिंग है। इन पोलिंग को पांच सेक्टर प्रभारियों के अलावा तत्काल ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। हर बूथ पर 370 नए वोटर जोड़ कर बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट के माइक्रो प्लान का काम शुरू कर दिया है, पीएम मोदी के 370 सीटों के संकल्प को याद दिलाया जा रहा है। मंडल के सेक्टर अध्यक्षों को उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट लाने का लक्ष्य दिया गया है और इसका ब्योरा भी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधायक श्री राय की अनुशंसा पर मुझे दोराहा मंडल अध्यक्ष का पद प्राप्त हुआ है। भाजपा विधायक श्री राय द्वारा हर समय कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है। उनके द्वारा किए सर्वांगीण विकास के कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: