मधुबनी, नेपाल और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा अब से शुरू हो गई है। नेपाल के पेमेंट ऑपरेटर फोन-पे और भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बीच हुए समझौते के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पेमेंट सेवा अब शुरू हो गई है, लेकिन अब भारतीय पर्यटक नेपाल में फोन-पे क्यूआर के जरिए भुगतान कर सकते हैं। हालांकि अभी नेपाली नागरिकों को भारत में क्यूआर के जरिए भुगतान के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा। नेपाली लोग भारत में ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि नेपाल राष्ट्र बैंक ने फोन-पे को मंजूरी नहीं दी है। मंजूरी मिलते ही नेपाल में फोन-पे ग्राहक भारत में क्यूआर भुगतान कर सकेंगे। नेपाली भारत में भीम यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और भारतीय नेपाल में फोन-पे भुगतान प्लेटफॉर्म का उपयोग करके क्यूआर के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, भारतीय उपयोगकर्ताओं को फोन पे या विम ऐप में अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई भुगतान सक्रिय करना होगा। इसके बाद भारतीय नेपाल आने पर फोन-पे क्यूआर को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक बैंक अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए ई-सेवाओं, पॉकेट वॉलेट से जुड़ चुके हैं। भुगतान के लिए सेवा शुल्क वॉलेट और वित्तीय संस्थान तय करेंगे। पिछले साल मई महीने में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की भारत यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय भुगतान पर एक समझौता हुआ था। प्रचंड और उनके समकक्ष नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला और एनसीएचएल के सीईओ नीलेशमन सिंह प्रधान के बीच एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया था।
शनिवार, 2 मार्च 2024

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : नेपाल और भारत के बीच ऑनलाइन भुगतान हुआ शुरू,फोन-पे और यूपीआई से होगा लेन-देन
मधुबनी : नेपाल और भारत के बीच ऑनलाइन भुगतान हुआ शुरू,फोन-पे और यूपीआई से होगा लेन-देन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें