सीहोर : जांच के घेरे में आई मिलन मछुआ समिति, केवट मछुआ समूह ने मांग मत्स्याखेट हक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2024

सीहोर : जांच के घेरे में आई मिलन मछुआ समिति, केवट मछुआ समूह ने मांग मत्स्याखेट हक

  • लोटिया नाका जलाशय का है पूरा मामला, जहंागीरपुरा के मछुआरों ने लगाया आरोप

Fishing-comittee-sehore
सीहोर। मत्स्याखेट जलाशय आवंटन में जमकर फर्जीबाड़ा किया जा रहा है अनाधिकृत मछुआ समूह के दाधिकारियों और मत्स्य विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से इस कारनामे को लम्बे समय से अंजाम दिया जा रहा है। शासन को लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है वही बंसानुगत मछुआरों का भी हक छीना जा रहा है। पूरा मामला सीहेार मत्स्य विभाग के अंतर्गत आने वाले लोटिया नाका जहांगीरपुरा जलाशय का है जिस में जांच के घेरे में मिलन मछुआ समिति पूरी तरह से आ गई है और समिति के आधे से अधिक सदस्य फर्जी पाए गए है इधर शिकायत कर्ता केवट मछुआ समूह ने तालाब में मत्स्याखेट हक विभाग से मांगा है इस संबंध में कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया है। जहांगीरपुरा के केवट मछुआ समूह से जुड़े मछुआरों ने कहा कि बंसानुगत मछुआरे मत्स्याखेट ही जीवन यापन का सहारा है। लोटिया नाका जहांगीरपुरा जलाशय से केवट मछुआ समूह ने फर्जीबाड़ा करने वाली मिलन मछुआ सहकारी संस्था मर्या को निरस्त करने और मत्स्याखेट के लिए आवेदन किया था जिसकी अनुशंसा राजस्व मंत्री विधायक करण सिंह वर्मा,सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा भी कलेक्टर से की गई थी बावजूद  अबतक मत्स्य विभाग ने मत्स्याखेट का हक केवट मछुआ समूह को नहीं दिया है। जबकी संचालनालय मत्स्योद्योग मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र कमांक/576/शिकायत/2023-24 भोपाल 24.05.2023 के अनुसार जांच में मिलन मछुआ सहकारी संस्था मर्या लोटिया नाका के सदस्य फर्जी पाये गए है। जहांगीरपुरा सरपंच संतोष लोधी,दीपक नाविक,जीवन नाविक,अकलेश माझी,कालू राम कहार,नरेश केवट, गोपाल नाविक,सुरेश नाविक,लोकेश नाविक,अकलेश माझी,शुभम नाविक,पवन केवट,दिनेश नाविक,सचिन केवट आदि ने नियमानुसार वंशानुगत केवट जाति के मछुआरे को तालाब जलाशय में मत्स्याखेट के लिये प्रथम प्राथमिकता देने और अपात्रों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: