मुंबई : धारावाहिक "सरदार: द गेम चेंजर" सीरियल की ग्रैंड लॉन्चिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2024

मुंबई : धारावाहिक "सरदार: द गेम चेंजर" सीरियल की ग्रैंड लॉन्चिंग

Sardar-the-game-changer
मुंबई (अशोक कुमार निर्भय)। केसी बोकाडिया का "सरदार: द गेम चेंजर, गीता मानेक की किताब 'सरदार: द गेम चेंजर' पर आधारित है, यह धारावाहिक 562 से अधिक रियासतों को भारत में एकीकृत करने में सरदार पटेल के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालता है। यह धारावाहिक दयाल निहलानी द्वारा निर्देशित और राजेश बोकाडिया द्वारा निर्मित है। सीरियल की ग्रैंड लॉन्चिंग मुंबई के सत्या ड्रीम स्टूडियो में हुई, जहां फिलहाल शूटिंग चल रही है।  कलाकारों में सरदार वल्लभभाई पटेल के रूप में रजित कपूर, मणिबेनी पटेल के रूप में राजेश्वरी सचदेव, वीपी मेनन के रूप में राकेश चतुवेर्दी ओम, रामपुर के बशीर हुसैन जैदी-दीवान के रूप में भूपेश रसीन, महात्मा गांधी के रूप में दीपक अंतानी, नेहरू के रूप में संजय, जिन्ना के रूप में राजेश खेड़ा शामिल हैं। माउंटबेटन के रूप में रिक मैकलीन, आकाशदीप पांडे सिनेमैटोग्राफी संभालते हैं।  प्रदीप कला निर्देशक और हरप्रीत संगीतकार हैं। भूपेश रसीन केसी बोकाड़िया, राजेश बोकाड़िया, दयाल निहलानी और विनोद को यह ब्रेक देने और इस महान धारावाहिक का हिस्सा बनाने के लिए राजेश बोकाडिया व  याल निहलानी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर भूपेश रसीन ने ऐसे असाधारण धारावाहिक को पर्दे पर लाने की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और इस पहल के लिए केसी बोकाड़िया और निर्माता राजेश बोकाड़िया की प्रशंसा की भूपेश रसीन ने रामपुर के बशीर हुसैन जैदी-दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।  और इस भूमिका के साथ आने वाली अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार किया।

कोई टिप्पणी नहीं: