सीहोर : महिला क्रिकेटर मुस्कान मालवीय और निशिता विश्वकर्मा का संभाग स्तरीय टीम में चयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2024

सीहोर : महिला क्रिकेटर मुस्कान मालवीय और निशिता विश्वकर्मा का संभाग स्तरीय टीम में चयन

  • दुबाने क्रिकेट अकादमी में आधा दर्जन महिला क्रिकेटर को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Sehore-girl-cricketer
सीहोर। लंबे समय से महिला खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने वाले अक्षय दुबाने ने शहर के आवासीय विद्यालय के मैदान को खिलाडिय़ों के लिए आदर्श मैदान बना दिया है। यहां पर नियमित रूप से हर रोज बड़ी संख्या में क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन विशेष बात यह है कि इस मैदान पर आधा दर्जन महिला खिलाड़ी भी शामिल है। शहर की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी मुस्कान मालवीय और निशिता विश्वकर्मा का आगामी दिनों में इंदौर और मंदसौर में होने वाली संभागीय स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, इस संबंध में उनके कोच अक्षय दुबाने ने बताया कि दोनो ही खिलाड़ी शहर के भोपाल नाके के समीपस्थ आवासीय मैदान पर स्थित दुबाने क्रिकेट अकादमी में प्रत्येक दिन शाम को 5 से 7 बजे तक अभ्यास करती है। जिसमे मुस्कान बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करती आ रही है, वही निशिता लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज है।


आगामी 10 अपै्रल से इंदौर और मंदसौर में होने जा रही प्रतियोगिता के लिए होगी रवाना-

Sehore-girl-cricketer
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 अप्रैल से इंदौर एवं मंदसौर में होने जा रहा है और यह खुशी की बात है कि शहर की प्रतिभाशाली बेटी मुस्कान का चयन होशंगाबाद संभाग और निशिता का चयन भोपाल संभाग की टीम में हुआ है। टीम आगामी दिनों में रीवा, उज्जैन और शहडोल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर आदि के खिलाफ खेलेगी। दोनो खिलाडिय़ों के चयन पर उनके साथी खिलाड़ी पूजा, मोनिका मालवीय, शुभांशी पटेल, आयुष, नमन, सुमित, माधव सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, विधायक सुदेश राय, अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, जिला खेल अधिकारी अताउल्लाह खान, आशीष शर्मा, महेंद्र वर्मा, अभिषेक परसाई, कमलेश परोचे, मदन कुशवाह, गौरव खरे, सचिन कीर आदि ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: