भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है : मोदी

modi-jaypur-election
जयपुर, 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये ‘मोदी की गारंटी’ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये आम चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। वे करौली में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कच्चातिवु द्वीप विवाद की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘कांग्रेस का ना सिर्फ इतिहास खतरनाक है, बल्कि कांग्रेस के इरादे भी खतरनाक हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने युवाओं की नौकरी में भी लूट के मौके तलाशे और यहां राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में ‘पेपर लीक’ उद्योग खड़ा हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी ने आपको गारंटी दी थी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आएगी और पेपर लीक माफिया जेल के भीतर दिखाई देंगे। आज मोदी की गारंटी पूरी हुई कि नहीं? आज राजस्थान ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘इसलिए ‘इंडी’ गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। देश में क्या चल रहा है... एक तरफ मोदी है जो कहता है भ्रष्टाचार हटाओ। दूसरी तरफ वे लोग हैं जो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये सारे लोग जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निकले हैं वे कान खोलकर सुन लें, मोदी को कितनी भी धमकियां दें... भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है।’’ राजस्थान की गत कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में वोट के लिए तुष्टिकरण का गन्दा खेल खेला। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेसी नेताओ ने तुष्टिकरण व भ्रष्टचार के लिए मंदिरों को गिराकर उनकी जमीन पर कब्जा किया। यहां (करौली में) रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए जाते थे। जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे उसी राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं?’’ उन्‍होंने कहा,‘‘इन लोगों ने राम लाला की प्राणप्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया। ‘इंडी’ गठबंधन के इनके सहयोगी दल सनातन को नष्ट करने की बात करते हैं और ये कांग्रेस वाले उनके मौन समर्थन में खड़े रहते हैं। कांग्रेस का यह पाप माफी लायक है?’’ 


किसी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ विदेश में कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है .. देश सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो ये सेना से सबूत मांगते है। उन्‍होंने कहा,‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे सबसे पहले कांग्रेस खड़ी हो जाती है। कर्नाटक से कांग्रेस सांसद दक्षिण भारत को तोड़कर अलग करने की बात कर रहे हैं और अब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुलेआम देश की एकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।’’ मोदी ने चूरू की अपनी सभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने का जिक्र किया था। मोदी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि कश्मीर का राजस्थान से क्या वास्ता है। मोदी ने जवाब देते हुए कहा,‘‘यह जानना है तो राजस्थान के बलिदानी वीर शहीदों के घर जाकर पूछें। उनके गांव की मिट्टी बताएगी कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जरा कल्पना कीजिये कि जब विपक्ष में रहकर ऐसी सोच है तो सत्ता में आने पर देश की अखंडता और एकता के साथ क्या-क्या खिलवाड़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कांग्रेस ने श्रीलंका के पास स्थित भारतीय द्वीप कच्चातिवु को श्रीलंका को दे दिया था। मोदी ने बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि इस देश विरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है। इस द्वीप को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी के संदर्भ में उन्होंने कहा,‘‘कल ही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि कच्चातिवु द्वीप पर कोई रहता है क्या?... रहता नहीं है तो क्या दे देना है? फिर तो इस रेगिस्तान का तुम क्या करोगे कल? यह कहोगे कि कोई रहता है क्या? क्या देश की सेवा ऐसे ही होती है। इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘कल ये कांग्रेसी राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्य की खाली जमीन यही कहकर किसी भी देश को दे सकते हैं। कांग्रेस का सिर्फ इतिहास ही खतरनाक नहीं है, बल्कि कांग्रेस के इरादे भी खतरनाक हैं।’’ इससे पहले उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि गत दस साल में भाजपा ने उन समस्याओं के समाधान निकाले जिन समस्याओं के समक्ष कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए थे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालने का काम किया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी कांग्रेस जनता की मजबूरियों में मुनाफा खोजती है। गरीबों के बैंक खाते खोलने, किसानों को पीएम सम्मान निधि देने, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर देने, शौचालय निर्माण और गरीबों को घर देने सहित पिछले दस वर्षों में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ये सारे काम आजादी के बाद पहले होने चाहिए थे लेकिन अब उन्हें ये काम करने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है। पल-पल आपके नाम, हर पल देश के नाम। इसीलिए मैं कहता हूं ‘2047 के लिए सातों दिन 24 घंटे’।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘मिलेट मिशन’ चलाया और आज इस मोटे अनाज (मिलेट) यानी 'सुपर फूड' की मांग पूरी दुनिया में बढ़ रही है और इसका लाभ राजस्थान के किसानों को भी मिलेगा। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट (गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर) के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 सीट (टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़) के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: