सीहोर : डॉ. रामप्रताप सिंह राजपूत को सेवा निवृत्ति पर अभिनन्दन समारोह आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

सीहोर : डॉ. रामप्रताप सिंह राजपूत को सेवा निवृत्ति पर अभिनन्दन समारोह आयोजित

Sehore-retirement
सीहोर। आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय आयुर्वेद औषधालय ग्राम पाटन में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ0 रामप्रताप सिंह राजपूत सेवा निवृत्ति होने पर आयुष विभाग सीहोर द्वारा शनिवार को उनकी सेवा निवृत्ति पर अभिनन्दन समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम डॉ. नरेन्द्र सिंह लोधी जिला आयुष अधिकारी की अध्यक्षता, प्रदीप चौहान के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ फोटोग्राफ राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु के विशेष आतिथय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयुष विभाग सीहोर के समस्त चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह में अध्यक्ष व मुख्य अतिथि के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा डॉ. राजपूत द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष के रूप में डॉ0 नरेन्द्र सिंह लोधी द्वारा बताया गया कि डॉ. राजपूत के प्रयासों से ही आयुष विभाग में काढ़ा वितरण, हर्बल गार्डन, कुपोषित बच्चों का उपचार आदि सराहनीय कार्य किये गये जिनका विभाग के स्तर पर कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: