मुंबई : निर्देशक जितिन के जीथ्री की लघु फिल्म "छावा" को मिला शानदार रिस्पॉन्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

मुंबई : निर्देशक जितिन के जीथ्री की लघु फिल्म "छावा" को मिला शानदार रिस्पॉन्स

Short-film-chhava
मुंबई (अनिल बेदाग) : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'छावा' अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में है। लेकिन इस बीच जियो सिनेमा पर छावा नाम से एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। डायरेक्टर जितिन के जीथ्री ने इसमें बेहतरीन निर्देशन दिया है।  इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण जीथ्रीरॉक्स प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म में पायल कालरा और बिस्वजीत मैती ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के डीओपी और एडिटर सुभाष पाल हैं।


छावा एक लड़की सुमन की कहानी है, जिसका प्रेमी उसे परेशान करता है। ऐसे में जब वह आत्महत्या करने वाली होती है तो उसकी मुलाकात एक दूसरे शख्स से होती है और वह उसके करीब आने लगती है, लेकिन फिर एक ऐसा मोड़ आता है जो आपको हैरान कर देगा. इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. यह फिल्म प्यार और भावनाओं के बारे में है। आपको बता दें कि वर्षों से विज्ञापन जगत से जुड़े रहे निर्देशक जितिन के जीथ्री द्वारा निर्देशित कई म्यूजिक वीडियो ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिनमें "थप्पड़" और नाराज़ी गाने उल्लेखनीय हैं। उनके संगीत वीडियो की सफलता की कुंजी यह है कि उनमें एक कहानी, अवधारणा और वर्णन है। निर्देशक जितिन के जीथ्री ने कहा कि मेरी लघु फिल्म छावा को मिल रही प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। यह एक अलग कंटेंट वाली फिल्म है। मैं छावा को इतने बड़े मंच पर रिलीज करने के लिए जियो सिनेमा का भी आभार व्यक्त करता हूं। इसी नाम से आने वाली बॉलीवुड फिल्म के बारे में जितिन ने कहा कि वह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जबकि मेरी शॉर्ट फिल्म छावा का विषय और कहानी बिल्कुल अलग है।

कोई टिप्पणी नहीं: