- बीएसआई पर जारी अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी में बुधवार को खेले गए एक तरफा मुकाबले में तेज गेंदबाज जसमीत सिंह की सटीक गेंदबाजी पांच ओवर में मात्र सात रन देकर पांच विकेट और अभिनय की 61 गेंद पर 50 रन की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत रेलवे अकादमी ने एसजीसीए को 125 रन के विशाल अंतर से हराया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने पहले ट्रास जीतकर एसजीसीए ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे अकादमी की टीम ने 38.4 ओवर में दस विकेट खोकर 190 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसमें अभिनय ने 61 गेंद पर 50 रन, दिव्यांश ने 56 गेंद पर 48 रन, साहिद ने 26 रन और मोहित ने 13 रन की पारी खेली। वहीं एसजीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अवित ने दो विकेट, भोला, अभिन्यु, वेदांश, अकुल ने एक-एक विकेट हासिल किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसजीसीए की टीम 19.2 ओवर में 65 रन पर आल-आउट हो गई। इसमें हर्षित ने 38 रन बनाए थे। वहीं रेलवे अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसमीत सिंह ने पांच ओवर में सात रन देकर पांच विकेट, आयुष ने दो विकेट और चिराग ने एक विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें