- आस्था और उत्साह के साथ मनाया श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव
- सिंधी समाज द्वारा समाजसेवी अखिलेश राय का जन्म दिवस मनाया गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी पंकज पंजवानी ने बताया कि चेटी चंड का त्योहार हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। चेटी चंड का पर्व सिंधी समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है। सिंधी समाज के लोग चेटी चंड के मौके पर अपने आराध्य देवता वरुण अवतार भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान झूलेलाल जल के देवता वरुण हैं। इस मौके पर सिंधी समाज के लोग जीवन में सुख-समृद्धि, वैभव और संपन्नता की कामना के लिए वरुण देवता की पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि उपासक भगवान झूलेलाल को उदेरोलाल, घोड़ेवारो, जिन्दपीर, लालसाँई, पल्लेवारो, ज्योतिनवारो, अमरलाल आदि नामों से भी पूजते हैं।भगवान झूलेलालजी को जल और ज्योति का अवतार माना गया: भगवान झूलेलालजी को जल और ज्योति का अवतार माना गया है। इसलिए लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें एक लोटे से जल और ज्योति प्रज्वलित की जाती है और इस मंदिर को श्रद्धालु चेटीचंड के दिन अपने सिर पर उठाते हैं, जिसे बहिराणा साहब भी कहा जाता है। इसको लेकर श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ पवित्र नदी में विसर्जित करते है। बुधवार की शाम को शहर के सीवन नदी तट महिला घाट पर चल समारोह के रूप में श्रद्धालुओं के द्वारा आरती की गई और ज्योति का विसर्जन किया गया। उसके पश्चात भव्य रूप से भंडारे का आयोजन भी किया गया था। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के जन्म दिवस पर भगवान झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज द्वारा समाजसेवी अखिलेश राय का जन्म दिवस मनाया गया। समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनकर दीप प्रज्वलित किया और केक काटकर सबका मुंह मीठा कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें