मधुबनी : सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध नकदी के लेन-देन पर जब्ती में लाये तेजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

मधुबनी : सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध नकदी के लेन-देन पर जब्ती में लाये तेजी

  • उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम को 24 घंटे चौकस एवं सतर्क रहने का निदेश।
  • अवैध नगदी के आदान-प्रदान /लेनदेन/अन्तरण/वितरण/शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुओं पर रहेगी कड़ी नजर।   

Cec-strict-for-fair-election-madhubani
मधुबनी : आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के अवसर पर शनिवार को डीआरडीए सभागार में मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक निगरानी टीम का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि स्टैटिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम को सघनतापूर्वक जांच में तेजी लाकर अवैध वस्तुओं की जब्ती में तेजी लाने का निदेश दिया । उन्होंने कहा कि  भयरहित, स्वच्छ, सुगम एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में एफएसटी एवं एसएसटी टीम की अहम भूमिका है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अवैध नगदी के आदान-प्रदान /लेनदेन/अन्तरण/वितरण/शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं, जिससे मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना हो उसपर निगरानी रखने एवं पता लगाने हेतु प्रत्येक विधानसभा में कम-से कम तीन उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। टीम में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इनके द्वारा नकदी या सामान इत्यादि की जब्ती के लिए एक वाहन, एक वीडियो कैमरा के माध्मय से साक्ष्य एवं पंचनामा दस्तावेज तैयार किया जायेगा।        


उड़नदस्ता टीम के द्वारा सभी प्रकार की शिकायत यथा- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं उसके समरूप शिकायत की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करना,  मतदाताओं को प्रभावित करना, असामाजिक गतिविधि, अस्त्र-शस्त्र की जमाखोरी, मतदाताओ को प्रभावित करने हेतु नकदी का वितरण आदि पर त्वरित कार्रवाई करने, राजनीतिक दल के निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित रैली, आम सभा आदि की वीडियोग्राफी करवाना, प्राप्त शिकायतों के दौरान दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भा.द.वि. के प्रावधानों के तहत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया। उड़नदस्ता दल के सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिदिन अपना दैनिक प्रतिवेदन प्रपत्र-A एवं B में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आदर्श आचार संहिता कोषांग, व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक को समर्पित करने का निदेश दिया गया। उड़नदस्ता टीम का वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस होगा, जिसे हमेशा ऑन रखने का निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा स्टैटिक निगरानी टीम को संबोधित किया गया। प्रत्येक विधानसभा में स्टैटिक निगरानी की तीन टीमों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसे प्रत्येक विधानसभा में चेक पोस्ट के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जानेवाली नकदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या आग्नेयास्त्र आदि की आवाजाही पर विशेष निगरानी बरतने का निदेश दिया गया।  स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिदिन दैनिक कार्य का प्रतिवेदन प्रपत्र-C में भेजने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, मधुबनी, दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता, मधुबनी, शैलेश कुमार समेत सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: